रांची: कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप के मद्देनजर रांची रेल मंडल ने 34 ट्रेनें रद्द कर दी है. सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू को देखते हुए भी मंडल ने ये निर्णय लिया है. एक्सप्रेस मेल समेत तमाम पैसेंजर ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. रांची रेल मंडल से खुलने वाली तमाम ट्रेनें रविवार को रद्द रहेगी.
कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप से ट्रेनों में यात्रियों की कमी और 22 मार्च की सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू के मद्देनजर रांची रेल मंडल ने भी एक फैसला लिया है. इस फैसले के तहत रांची रेल मंडल के एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन को मिलाकर कुल 34 ट्रेनें रद्द कर दी गई है. इसकी जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने दी है.
ये भी पढ़ें: सरायकेला जिले में रफ्तार का कहर, अलग-अलग हादसों में 2 की मौत
इस मौके पर डीआरएम ने कहा कि एहतिहातन यह कदम उठाया जा रहा है. पूरा देश इस वायरस के प्रकोप में है. इसे देखते हुए रांची रेल मंडल द्वारा भी यह फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले रांची रेल मंडल द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि लगभग 15 ट्रेनें रद्द रहेगी, लेकिन देर शाम तक अंतिम बुलेटिन जारी करते हुए रांची रेल मंडल ने अपने मंडल से खुलने वाली कुल 34 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है, जिसमें लोकल ट्रेन के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेन और एक्सप्रेस मेल ट्रेन भी शामिल है. हालांकि, जो ट्रेन गंतव्य के लिए निकल चुकी है उसको बाधित नहीं किया गया है. यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए टिकट कैंसिल को लेकर भी रांची रेल मंडल द्वारा सुविधा दी जा रही है.