रांची: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर पहल करते हुए अटल मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत की गई है. इसे लेकर राजधानी के एदलहातू के वार्ड नंबर 3 में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अटल मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन किया.
वार्ड नंबर 12 के सामुदायिक भवन सामलौंग, वार्ड नंबर 13 के समुदायिक भवन बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, कांटा टोली और वार्ड नंबर 50 के सामुदायिक भवन कल्याणपुर में इस अटल मोहल्ले क्लिनिक को मोहल्ले वासियों के लिए सुचारू रूप से चालू किया गया. इसके अलावा राज्य के 17 जिलों में 25 अटल मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत की गई.
ये भी पढ़ें- चोरी-डकैती के अनसुलझे मामलों को सुलझाने में लगी रांची पुलिस, कई राज्यों में भेजी गई पुलिस की टीम
अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों का झारखंड बनाने पर कदम
एदलहातू के वार्ड नंबर 3 में अटल मोहल्ला क्लिनिक का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दलित, शोषित और गरीब आदिवासियों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में और भी बेहतर काम करने हैं. लेकिन शहरी क्षेत्रों में रह रहे गरीबों के लिए खोला गया यह अटल मोहल्ला क्लिनिक निश्चित रूप से अटल बिहारी वाजपेयी के सपनों का झारखंड को बनाने में एक बेहतर कदम होगा.
25 अटल मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत
मुख्यमंत्री ने अटल मोहल्ला क्लिनिक के उद्घाटन समारोह में कहा कि आज सरकार पूरे राज्य में 25 अटल मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत कर रही है. आने वाले 25 सितंबर तक करीब 100 अटल क्लिनिक चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की योजना पर सरकार काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर किया गया मार्केट का निर्माण, पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
प्रज्ञा केंद्रों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड
उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रथम पुण्यतिथि 16 अगस्त से स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुष्मान कार्ड के लिए लोगों को प्रज्ञा केंद्रों में किसी भी तरह की कोई शुल्क नहीं लगेगी. वहीं उन्होंने 25 सितंबर तक राज्य के दो करोड़ 85 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड निर्गत कराने की बात कही. ताकि गरीबों को भी अमीरों की तरह स्वास्थ्य लाभ मिल सके.
सरकार के काम की प्रशंसा
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के काम की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य के लोगों की क्रय शक्ति बढ़ रही है. लोग गरीबी रेखा से ऊपर आ रहे हैं. इसलिए झारखंड में पेट्रोल और डीजल की खपत में 15% की बढ़ोतरी हुई. वहीं उन्होंने राज्य की महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबी बनाने के लिए सखी मंडल की महिलाओं को 'रेडी टू इट' के संचालन की जिम्मेदारी सौंपने की बात कही.
मुफ्त सेवाएं
अटल मोहल्ला क्लिनिक में ओपीडी, टीकाकरण सेवाएं, प्रसव पूर्व और प्रसव के बाद देखभाल, परिवार नियोजन, निमोनिया और अन्य रोग जैसे रक्तचाप, मधुमेह जैसी बीमारियों के लिए प्राथमिक इलाज इस क्लिनिक पर लोगों को मुफ्त में दी जाएगी.
क्लिनिक में नर्स और डॉक्टर बहाल
सिविल सर्जन वीबी प्रसाद ने बताया कि छोटी-मोटी बीमारियों के लिए लोगों को सदर अस्पताल या अन्य अस्पतालों में जाना पड़ता था, लेकिन अटल मोहल्ला क्लिनिक बनने के बाद लोग अपने घर के पास से डॉक्टरों की सलाह ले सकते हैं. इस क्लिनिक में एक डॉक्टर और नर्स बहाल किए गए हैं, ताकि आने वाले मरीजों को उचित सलाह और दवाइयां मुहैया कराई जा सके. वहीं यह क्लिनिक सुबह 8 बजे से 10 बजे और शाम 6 बजे से 8 बजे तक खुली रहेगी.
रेबीज की दवा भी यहां मिलेगी
सिविल सर्जन ने जनकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में अटल मोहल्ला क्लिनिक में रेबीज की दवा की उपलब्धता कराई जाएगी, ताकि गली मोहल्ले के कुत्ते के काटने के बाद रेबीज के इंजेक्शन के लिए उन्हें सदर अस्पताल और अन्य बड़े अस्पतालों में जाना न पड़े.
ये भी पढ़ें- फर्स्ट क्लास फर्जी 'ट्रेन पास' के साथ युवक धराया, रेल पुलिस छानबीन में जुटी
स्वास्थ्य विभाग की बेहतर पहल
अटल मोहल्ला क्लिनिक की रोजाना देखरेख के लिए मुख्यमंत्री ने राज्य भर के सभी सिविल सर्जनों को मोहल्ला क्लिनिक विजिट करने के दिशा निर्देश भी दिए. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सात लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया. वहीं स्थानीय लोगों ने अटल मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सरकार को धन्यवाद दिया. स्वास्थ्य के क्षेत्र में शहरी इलाकों में रह रहे गरीब मरीजों के लिए अटल मोहल्ला क्लिनिक की शुरुआत कर स्वास्थ्य विभाग ने एक बेहतर पहल की है.