रांची: रिम्स के निदेशक के पद पर नए निदेशक की नियुक्ति को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार रिम्स निदेशक के नियुक्ति के लिए 21 सितंबर को मुख्य सचिव के कार्यालय कक्ष में साक्षात्कार का आयोजन किया गया है, जिसमें 21 लोगों का निदेशक पद के लिए साक्षात्कार होगा. बता दें कि रिम्स की वर्तमान निदेशक मंजू गाड़ी का कार्यकाल जल्दी समाप्त होने वाला है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नए निदेशक की नियुक्ति के लिए तैयारी शुरू कर दी है.
पूर्व निदेशक डा. डीके सिंह ने दिया आवेदन
रिम्स निदेशक पद पर नियुक्ति के लिए रिम्स के अलावा दूसरे राज्यों के बड़े मेडिकल संस्थानों के चिकित्सकों ने भी आवेदन किए हैं. बताया जाता है कि रिम्स के निदेशक पद छोड़ चुके एम्स, भटिंडा के कार्यकारी निदेशक डा. डीके सिंह ने भी इस पद के लिए दोबारा आवेदन किए हैं. एम्स, भटिंडा में चयन होने के बाद उन्होंने रिम्स निदेशक का पद छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें-पितृपक्ष 2020 : घरों से ही करें पिंडदान, जानें पहले दिन का महत्व
इन डॉक्टरों का होगा इंटरव्यू
- डॉ. शिवेंद्र कुमार शाही,आईजीआईएमएस पटना
- डॉ. नीरज कुमार अग्रवाल, बीएचयू वाराणासी
- डॉ. अमर वर्मा, रिम्स रांची
- डॉ. सुशील कुमार सिंह, प्राचार्य हजारीबाग मेडिकल कालेज
- डॉ. राज कुमार, यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज सैफई
- डॉ. हेमाली सिन्हा, एम्स पटना
- डॉ. संजीव कुमार टुडू, एलएचएमसी नई दिल्ली
- डॉ. एसके चौधरी, रिम्स रांची
- डॉ. दिनेश कुमार सिंह, एम्स भटिंडा
- डॉ. अजय श्रीवास्वत, रिम्स रांची
- डॉ. जेसी पासी, एमएएमसी नई दिल्ली
- डॉ. उमेश कुमार भदानी, एम्स पटना
- डॉ. तुलसी महतो, रिम्स रांची
- डॉ. पीके सिंह, रिम्स रांची
- डॉ. कामेश्वर प्रसाद, एम्स,नई दिल्ली
- डॉ. शांतनु कुमार त्रिपाठी, स्कूल अॉफ ट्रॉपिकल मेडिसिन, कोलकाता
- डॉ. विजय नाथ मिश्रा, बीएचयू, वाराणसी
- डॉ. उदय प्रताप शाही, बीएचयू, वाराणसी
- डॉ. विजय कुमार शुक्ला, बीएचयू वारणासी
- डॉ. गोपाल नाथ, बीएचयू वाराणासी
- डॉ. कैलाश कुमार, अाईएमएस बीएचयू
- डॉ. प्रकाश कुमार दूबे, अाईजीएमएस पटना