रांची: लॉकडाउन में झारखंड में फंसे मजदूर लगातार अपने घर सरकार की पहल से वापस आ रहे हैं. इसे की कड़ी में एक बार फिर संथाल परगना के 208 मजदूरों को मुख्यमंत्री की पहल से विमान के माध्यम से झारखंड लाया जाएगा.
208 मजदूरों को दो चरणों में झारखंड लाने की तैयारी
इसको लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय में सूचना जारी करते हुए बताया कि संथाल परगना के रहने वाले 208 मजदूरों को दो चरणों में झारखंड लाने का काम किया जाएगा. जिसमें सोमवार सुबह 10:00 बजे और मंगलवार शाम 7:00 बजे एअरलिफ्ट कर सभी मजदूरों को झारखंड सरकार रांची लाएगी.
ये भी पढ़ें- राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने मोदी सरकार की गिनाई उपलब्धियां, कहा- मोदी है तो मुमकिन है
सभी के प्रयास से प्रवासी मजदूर आ रहे वापस
वहीं, इसको लेकर राज्य सरकार ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है. बता दें कि इससे पहले भी लेह में फंसे 60 श्रमिकों को एअरलिफ्ट कर झारखंड लाया जा चुका है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि मजदूरों को लाने के लिए लद्दाख के आयुक्त और विमान के अधिकारियों से बात कर उन्हें धन्यवाद दिया गया है. साथ ही मुख्यमंत्री ने उन्हें कहा कि सभी के प्रयास से झारखंड में श्रमिक मजदूर सुदूर इलाकों से झारखंड आ रहे हैं.