रांची: झारखंड सरकार अपने बजट से 18+ जनता के लिए वैक्सीन उपलब्ध करा रही है. 14 मई से शुरू हुए 18+ वैक्सीनेशन अभियान में अब तक 04 लाख 10 हजार 437 लोगों ने वैक्सीन ली है. हर दिन करीब 35 से 40 हजार 18+ ग्रुप वाले लोग वैक्सीन लेते हैं, लेकिन वैक्सीन की कमी को देखते हुए अब 18+ ग्रुप के टीकाकरण की गति धीमी हो सकती है.
क्या कहते हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग में आईईसी के नोडल अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने कहा कि राज्य में 18-44 आयु वर्ग के लिए टीके की उपलब्धता को देखते फिलहाल इस आयु वर्ग के टीकाकरण की रफ्तार नहीं बढ़ाई जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल जिस गति से 18 प्लस का टीकाकरण किया जा रहा है, उसमें टीके कम पड़ जाएंगे. ऐसे में अगर राज्य में 18+ के लिए वैक्सीन नहीं आई तो युवाओं के टीकाकरण की रफ्तार को कम भी किया जा सकता है.
18+ के लिए एक सप्ताह का टीका उपलब्ध
राज्य में 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण 14 मई को प्रारंभ हुआ था. बीते 11 दिनों में 4,10,437 लोगों को टीका दिया जा चुका है. यानी, एक दिन में औसतन 37,312 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इस हिसाब से देखा जाए तो राज्य के पास फिलहाल अधिकतम एक सप्ताह का टीका ही उपलब्ध है.
18+ के लिए अब जून महीने में मिलेंगे 06 लाख टीके
नोडल अधिकारी त्रिपाठी ने बताया कि 18 प्लस के लिए राज्य सरकार के पास 2.30 लाख डोज उपलब्ध हैं. मई में अब इस आयु वर्ग के लिए टीका मिलने का अनुमान नहीं है. जून महीने में केवल 6 लाख डोज मिलेंगे. वर्तमान रफ्तार में किसी भी सूरत में टीकाकरण किया जाना संभव नहीं है. राज्य में 18 प्लस के लोगों की संख्या लगभग 1.57 करोड़ है, जिसमें से अभी लगभग 2.6 प्रतिशत लोगों का ही टीकाकरण हुआ है.
45 प्लस के टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाई जाएगी
राज्य में 45+ के टीकाकरण को लेकर सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि इस श्रेणी में 83.86 लाख के लक्ष्य को लेकर अब तक तक 23.52 (28%) लाख लोगों को पहला डोज दिया जा चुका है. फिलहाल राज्य के पास 4 लाख 51 हजार डोज उपलब्ध हैं, जबकि 31 मई तक केंद्र सरकार से 5 लाख डोज और मिलेंगे. ऐसे में 45 से अधिक आयुवर्ग के लोगों के टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा.