रांची: डॉ श्यामा प्रशाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक हुई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के बाद सहमति प्रदान कर दी गई है. कुल 15 एजेंडो पर मुख्य रूप से चर्चा के बाद स्वीकृति दी गई है.
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसएन मुंडा की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में सिंडिकेट के तमाम सदस्य शामिल हुए. मौके पर कुल 15 मुख्य एजेंडे पर चर्चा हुई उसके बाद सहमति प्रदान कर दी गई. बैठक के दौरान यूनिवर्सिटी के प्रोफेशनल कोर्स में घंटी आधारित मानदेय पर पठन-पाठन संचालित करने वाले असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए मानदेय फिक्स किए जाने को लेकर चर्चा हुई. इन शिक्षकों को प्रतिमाह 36 हजार रुपये फिक्स किए जाने को लेकर सहमति प्रदान की गई है. हालांकि, सिंडिकेट द्वारा लिए गए निर्णय को परीक्षा बोर्ड, वित्त समिति समेत अन्य बोर्ड में स्वीकृति ली जाएगी. उसके बाद इस निर्णय पर अमलीजामा पहनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: विधायक ढुल्लू महतो की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जमानत रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
विश्वविद्यालय गठन के बाद पांचवी बैठक
यह बैठक कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा इस दौरान प्रमोशन और वित्त समिति के कई एजेंडो पर भी मुहर लगी. वहीं, विद्यार्थियों के पठन-पाठन संबंधित कई नए कोर्स को लेकर भी सहमति प्रदान की गई है. इसके अलावा चौथी सिंडिकेट की बैठक में लिए गए निर्णय को समपुष्टि की गई है.
रांची विश्वविद्यालय में शुरू होंगे नए कोर्स
इधर, रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत डोरंडा कॉलेज में 5 नए कोर्स की शुरुआत की जा रही है. इसे लेकर विश्वविद्यालय की ओर से सहमति दे दी गई है. इसमें विदेशी भाषा सीखने समेत भूमि की माप से संबंधित प्रोफेशनल कोर्स भी शामिल है. कुलपति रमेश कुमार पांडे की अध्यक्षता हुई सेल फॉर वोकेशनल स्टडीज की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. फॉरेन भाषा के अलावा टूर एंड ट्रेवल्स, स्टॉक एक्सचेंज से संबंधित कोर्स, रिटेल मैनेजमेंट और अमानत कोर्स को भी सहमति दी गई है.