रांची: जिले में अवैध पशु तस्करी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में पिठोरिया थाना क्षेत्र चंदवे चौक के पास ओयना जाने वाले रास्ते से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. यह घटना रात 11:00 बजे की है. जहां से 14 पशुओं से लादे ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया और उसके साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में पशु तस्कर पशुओं को दूसरे राज्य भेजने का काम करते हैं और जिसकी पुलिस प्रशासन को लंबे समय से तलाश थी. इसी क्रम में पिठोरिया थाना को बड़ी सफलता मिली है और 14 मवेशियों से लदे ट्रक के साथ एक पशु तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़े- PLFI के नाम का कौन कर रहा इस्तेमाल, पुलिस के अलावा संगठन भी कर रही जांच
इन दिनों पुलिस प्रशासन पशु तस्करों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से लगातार छापेमारी कर रही है.