ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में 13 IPS का तबादला, सौरभ बने रांची के सिटी SP, यहां देखें पूरी लिस्ट - सौरभ बने रांची के सिटी एसपी

झारखंड में 13 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई. एसटीएफ के डीआईजी साकेत सिंह का तबादला करते हुए उन्हें अगले आदेश तक आईजी अभियान बनाया गया है. इसके अलावा सौरभ को रांची का सिटी एसपी बनाया गया है.

झारखंड मंत्रालय
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 2:52 PM IST

रांची: झारखंड में चुनाव से पहले राज्य के 13 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई. एसटीएफ के डीआईजी साकेत सिंह का तबादला करते हुए उन्हें अगले आदेश तक आईजी अभियान बनाया गया है. उनके पास झारखंड जगुआर का अतिरिक्त प्रभार होगा. रांची के सिटी एसपी हरिलाल चौहान का भी तबादला किया गया है. 2016 बैच के आइपीएस अफसर सौरभ रांची के एसपी बनाए गए हैं.

13 IPS transferred,  13 IPS का तबादला
तबादले की सूची

डीआइजी एवी होमकर को पलामू का अतिरिक्त प्रभार मिला है. गढ़वा की एसपी शिवानी तिवारी को जैप वन का कमांडेंट बनाया गया है. वहीं एसीबी में एसपी अश्विनी सिन्हा को गढ़वा का एसपी बनाया गया है. सुदर्शन प्रसाद मंडल को स्पेशल ब्रांच, रांची भेजा गया है. हृदय पी जनार्दन को सीआईडी में एसपी बनाया गया है.

13 IPS transferred,  13 IPS का तबादला
तबादले की सूची

ये भी पढ़ें- मंत्री सीपी सिंह ने कसा बाबूलाल मरांडी पर तंज, कहा- अपनी जमीन बचाने के लिए कर रहे हैं घोषणाएं

जानिए कौन कहां गया ?

  • एसटीएफ के डीआईजी साकेत सिंह का तबादला करते हुए उन्हें अगले आदेश तक आईजी अभियान बनाया गया है.
  • रांची के डीआईजी अमोल वी. होमकर को पलामू डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  • सुदर्शन प्रसाद मंडल को स्पेशल ब्रांच (मुख्यमंत्री सुरक्षा )रांची भेजा गया है.
  • अश्वनी कुमार सिन्हा को गढ़वा का नया एसपी बनाया गया है.
  • शिवानी तिवारी को झारखंड आर्म्ड फोर्स ( जैप 1) का समादेष्टा बनाया गया है.
  • हरिलाल चौहान को एसपी वायरलेस रांची बनाया गया है.
  • हृदय पी जनार्दन को सीआईडी में एसपी बनाया गया है.
  • खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को एसआरबी टू का प्रभार भी दिया गया है.
  • अमन कुमार को साहिबगंज का नया एसपी बनाया गया है.
  • सौरभ को रांची का नया सिटी एसपी बनाया गया है.
  • अमित रेणू को धनबाद का ग्रामीण एसपी बनाया गया है.
  • कुमार रवि शंकर को सीआईडी में एसपी बनाया गया है.

रांची: झारखंड में चुनाव से पहले राज्य के 13 आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई. एसटीएफ के डीआईजी साकेत सिंह का तबादला करते हुए उन्हें अगले आदेश तक आईजी अभियान बनाया गया है. उनके पास झारखंड जगुआर का अतिरिक्त प्रभार होगा. रांची के सिटी एसपी हरिलाल चौहान का भी तबादला किया गया है. 2016 बैच के आइपीएस अफसर सौरभ रांची के एसपी बनाए गए हैं.

13 IPS transferred,  13 IPS का तबादला
तबादले की सूची

डीआइजी एवी होमकर को पलामू का अतिरिक्त प्रभार मिला है. गढ़वा की एसपी शिवानी तिवारी को जैप वन का कमांडेंट बनाया गया है. वहीं एसीबी में एसपी अश्विनी सिन्हा को गढ़वा का एसपी बनाया गया है. सुदर्शन प्रसाद मंडल को स्पेशल ब्रांच, रांची भेजा गया है. हृदय पी जनार्दन को सीआईडी में एसपी बनाया गया है.

13 IPS transferred,  13 IPS का तबादला
तबादले की सूची

ये भी पढ़ें- मंत्री सीपी सिंह ने कसा बाबूलाल मरांडी पर तंज, कहा- अपनी जमीन बचाने के लिए कर रहे हैं घोषणाएं

जानिए कौन कहां गया ?

  • एसटीएफ के डीआईजी साकेत सिंह का तबादला करते हुए उन्हें अगले आदेश तक आईजी अभियान बनाया गया है.
  • रांची के डीआईजी अमोल वी. होमकर को पलामू डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  • सुदर्शन प्रसाद मंडल को स्पेशल ब्रांच (मुख्यमंत्री सुरक्षा )रांची भेजा गया है.
  • अश्वनी कुमार सिन्हा को गढ़वा का नया एसपी बनाया गया है.
  • शिवानी तिवारी को झारखंड आर्म्ड फोर्स ( जैप 1) का समादेष्टा बनाया गया है.
  • हरिलाल चौहान को एसपी वायरलेस रांची बनाया गया है.
  • हृदय पी जनार्दन को सीआईडी में एसपी बनाया गया है.
  • खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को एसआरबी टू का प्रभार भी दिया गया है.
  • अमन कुमार को साहिबगंज का नया एसपी बनाया गया है.
  • सौरभ को रांची का नया सिटी एसपी बनाया गया है.
  • अमित रेणू को धनबाद का ग्रामीण एसपी बनाया गया है.
  • कुमार रवि शंकर को सीआईडी में एसपी बनाया गया है.
Intro:झारखंड पुलिस ने 13 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है कई आईपीएस अधिकारियों को दूसरे जिलों का भी प्रभार दिया गया है..


एसटीएफ के डीआईजी साकेत सिंह का तबादला करते हुए उन्हें अगले आदेश तक आईजी अभियान बनाया गया है।

रांची के डीआईजी अमोल होमकर को पलामू डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है

सुदर्शन प्रसाद मंडल को स्पेशल ब्रांच ,रांची  भेजा गया है (मुख्यमंत्री सुरक्षा )

अश्वनी कुमार सिन्हा को गढ़वा का नया एसपी बनाया गया है।

शिवानी तिवारी को झारखंड आर्म्ड फोर्स ( जैप 1) का समादेष्टा बनाया गया है।

हरिलाल चौहान को एसपी वायरलेस रांची बनाया गया है।

हृदय पी जनार्दन को सीआईडी में एसपी बनाया गया है।

खूंटी एसपी आशुतोष शेखर को एसआरबी टू का प्रभार भी दिया गया है।

अमन कुमार को साहिबगंज का नया एसपी बनाया गया है।

 श्री सौरभ को रांची का नया सिटी एसपी बनाया गया है।
अमित रेनू को धनबाद का ग्रामीण एसपी बनाया गया है।
कुमार रवि शंकर को सीआईडी में एसपी बनाया गया है।Body:ब्रेकिंगConclusion:ब्रेकिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.