रांची: रांची रेलवे स्टेशन में सीडब्ल्यूसी की सूचना पर गुमला की 10 बच्चियों को रेस्क्यू कर रांची रेलवे स्टेशन पर जीआरपीएफ के निगरानी में घंटों पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान पता चला कि इन बच्चियों को कौशल विकास से जुड़े ट्रेनिंग देने को लेकर त्रिपुरा ले जाया जा रहा था. हालांकि संबंधित अधिकारी से बातचीत करने की कोशिश रेल पुलिस द्वारा किया जा रहा है. पुष्टि होने पर ही बच्चियों को रिलीज किया जाएगा. उसमें भी जो नाबालिक होगी उसे जाने नहीं दिया जाएगा.
गुमला की रहने वाली हैं सभी लड़कियां
गौरतलब है कि झारखंड में मानव तस्करी का मामला कोई नया नहीं है. आए दिन दिल्ली जैसे बड़े शहरों से रेस्क्यू कर बच्चियां झारखंड लाया जाता है. पता चला है कि दलालों की ओर इन बच्चियों को गुमराह कर दिल्ली ले जाया गया था और वहां मजदूरी के अलावे देह व्यापार भी करवाया जाता था. ऐसे ही कई मामले लगातार प्रकाश में आए हैं. इसी कड़ी में रांची रेलवे स्टेशन में 10 बच्चियों का एक समूह देखा गया. शक के आधार पर सीडब्ल्यूसी ने इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी. मौके पर जीआरपी की टीम ने तमाम बच्चियों को रेस्क्यू कर जीआरपी थाना ले जाया गया. जहां उनके साथ पूछताछ करने पर पता चला कि इन्हें कौशल विकास से जुड़े योजना के तहत त्रिपुरा ले जाया जा रहा है, अभी भी पूछताछ जारी है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन बच्चियों को त्रिपुरा ले जा रहे व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढे़ं- जयंत सिन्हा ने झारखंड सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप, बिजली और कोरोना वायरस पर सरकार को घेरा
2 दिन पहले भी लड़कियों को ले जा रहा था दलाल
जानकारी के अनुसार 2 दिन पूर्व भी रांची गरीब रथ एक्सप्रेस से दो बच्चियों को एक दलाल दिल्ली ले जाया जा रहा था. लेकिन रांची सीडब्ल्यूसी की सक्रियता से दिल्ली सीडब्ल्यूसी ने दिल्ली स्टेशन से पहले ही इन बच्चों को रेस्क्यू कर दिल्ली पुलिस के हवाले किया गया है. दलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल बच्चियां दिल्ली सीडब्ल्यूसी की निगरानी पर दिल्ली में ही है दोनों बच्चियां झारखंड की है.
सेना के सामान लदा ट्रेन हुई बेपटरी हताहत की सूचना नहीं
इधर, एक सूचना मिल रही है कि लातेहार में एक ट्रेन बेपटरी हुई है. हालांकि इस ट्रेन में भारतीय सेना का सामान लदा है. ट्रेन में SCR से ECR लाइन में पटरी चेन्ज के दौरान हादसा हुई है. किसी भी तरह की हताहत की सूचना नहीं है और परिचालन को लेकर भी अब तक कोई समस्या नहीं आई है. यह घटना टोरी जंक्शन के पूर्वी सिग्नल के पास की है.