पलामूः स्टोन माइंस में हाईवा की चपेट में आने से पोकलेन ऑपरेटर की मौत हो गई है (Youth died after being hit by hyva in Palamu). घटना नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मननदोहर की है. घटना की सूचना मिलने के बाद मेदिनीनगर टाउन थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद ऑपरेटर के परिजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. ऑपरेटर का नाम निरंजन कुमार है, छत्तरपुर थाना क्षेत्र के कउअल का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि चार माह पहले उनकी शादी हुई थी.
यह भी पढ़ेंः मालगाड़ी की चपेट में आने से दो यात्रियों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप
मिली जानकारी के पोकलेन निरंजन शनिवार को अपनी ड्यूटी पर तैनात था और पोकलेन से कुछ दूर खड़ा था. इसी दौरान हाइवा की चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि निरंजन कुमार को कमर और छाती में गंभीर चोट लगी थी. घटना के तत्काल बाद मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
मेदिनीनगर टाउन थाना के पुलिस पूरे मामले में निरंजन के परिजनों का बयान दर्ज किया है. मेदिनीनगर थाने की पुलिस ने बताया कि इस बयान को नौडीहा बाजार थाना को भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना की जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.