पलामू: नए साल के पहले दिन जहां सभी खुशियां मना रहे हैं. तो वहीं एक परिवार की खुशियां उस वक्त गम में तब्दील हो गई जब पिकनिक मनाने भीम चूल्हा (Bheem Chulha) गए 23 वर्षीय युवक धीरेन्द्र कुमार के नहाने के दौरान नदी में डूब गया.
जानकारी के अनुसार, पलामू के मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के भीम चूल्हा (Bheem Chulha) के पास युवक धीरेन्द्र कुमार पिकनिक मनाने पहुंचा था. इसी दौरान वह नदी में नहाने के लिए उतरा और गहरे पानी में चला गया और पानी में डूब गया. आनन फानन में वहां गातोखोरों की टीम बुलाई गई लेकिन तबतक धीरेंद्र की जान जा चुकी थी. गोताखोरों ने धीरेंद्र के शव को नदी से बाहर निकाला और परिजनों को सौंप दिया. नए साल के मौके पर हुए इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों की भीड़ को नियंत्रित किया.