पलामू: गुरुवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा में कोविड 19 वार्ड से एक ड्रग पैडलर महिला फरार हो गई, हालंकि पुलिस ने दो घंटे से भी कम समय मे महिला को बरामद कर लिया है. महिला के बरामदगी के साथ कोविड 19 का टेस्ट करवाया गया, जिमसें में वह नेगेटिव पाई गई है. पुलिस की टीम महिला से पूछताछ कर रही है. 26 अक्टूबर को पलामू पुलिस ने एक अभिययान के दौरान महिला समेत चार ड्रग पैडलर को गिरफ्तार किया था.
पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जब महिला ड्रग पैडलर की कोरोना जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव निकली जिसके बाद उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में रखा गया था. गुरुवार के सुबह 10 बजे के करीब महिला कोविड 19 वार्ड से सुरक्षा कर्मियों को चकमा दे कर फरार हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी शुरू की. छापेमारी के क्रम में पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के जिला स्कूल चौक के इलाके से पुलिस ने महिला को बरामद.
ये भी पढ़ें: झारखंड में 200 से 800 रुपए में बेची जाती है हेरोइन, बिहार के सासाराम से जुड़ा ड्रग नेटवर्क
मामले पर टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि महिला कोविड-19 नेगेटिव हो गई है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. पलामू में एक ड्रग तस्करों के नेटवर्क का खुलासा हुआ था, इसका तार बिहार के सासाराम तक फैला हुआ था. ड्रग पेडलर हेरोइन जैसे मादक पदार्थ को 200 से 800 रुपये में पलामू गढ़वा जिला के में लोगों को उपलब्ध करवाते थे. पलामू पुलिस अफसरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 13 ग्राम हेरोइन बरामद किया था.