पलामू: पुलिस लाइन के स्टाफ क्वार्टर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. महिला चाईबासा के नरसंडा की रहने वाली थी. मृतक महिला अपनी बहन के साथ उसके क्वार्टर में रहती थी. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में मृतक चंदा देवी का शव फंदे से उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव चाईबासा के लिए रवाना कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, मृतक चंदा देवी अपनी बहन शीलवंती दांगी के साथ स्टाफ क्वार्टर में रहा करती थी. शीलवंती पलामू में ट्रैफिक हवलदार के पद पर तैनात है. जानकारी के अनुसार चंदा देवी ने डेढ़ वर्ष पहले चाईबासा के रहने वाले राज चौहान के साथ प्रेम विवाह किया था. चंदा देवी का किसी बात को लेकर फोन पर राज चौहान के साथ विवाद हो गया. खाना खाने के बाद चंदा देवी सो गई थी. परिजनों ने जब कमरा खोल कर देखा तो चंदा देवी का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था. परिजनों ने तत्काल इसकी जानकारी सार्जेंट मेजर अनीश मोहित कुजूर को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन की.