पलामू: पुश के पखवाड़े की शुरुआत से पहले बारिश ने ठंड को बढ़ा दिया है. शुक्रवार को पलामू में दिेनभर बादल छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश भी होती रही. बारिश के कारण पलामू में तापमान काफी गिर गया. सुबह का तापमान 5 डिग्री सेल्शियस जबकि दोपहर का तापमान 14 डिग्री सेल्शियस रहा.
आम तौर पर इस दौरान पलामू का न्यूनतम तापमान 11 और अधिकतर तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पंहुच जाता है. पलामू में बारिश से जनजवीन काफी प्रभावित हुआ. बारिश के कारण लोग घरों से भी नहीं निकल पाए जबकि सड़को पर भी सन्नाटा रहा.
बारिश के कारण फसलों को भी नुकशान हुआ है. चना फसल को पहुंचाया फायदा जबकि अरहर, आलू जैसी फसल को नुकशान हुआ है.