पलामू: जिले में बारिश और ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. पलामू का तापमान लगातार नीचे गिर रहा है, जबकि आसमान बदलों से घिरा हुआ है. कई इलाकों में बारिश हुई है जिस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जबकि फसलों को भी नुकसान हो रहा है.
पिछ्ले एक सप्ताह में पलामू का तापमान अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियस तक गया है और न्यूनतम छह डिग्री तक गया है. ठंड और बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है. नये वर्ष की शुरुआत से पहले लोगों के पिकनिक प्लान को भी बारिश ने प्रभावित किया है. वहीं बारिश के कारण आलू, अरहर, दलहन के फसलों को नुकशान हुआ है.
पढ़ें - रामगढ़ः हाइटेंशन तार टूटने से हादसा, बाल-बाल बचे लोग
इधर ठंड को देखते हुए पलामू स्वास्थ्य विभाग ने लोगों के लिए सलाह जारी किया है. बुजुर्ग और बच्चों को जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा गया है. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि ठंड के मौसम में लोगों को खान-पान और कपड़े को लेकर विशेष सावधान रहने की जरूरत है.