ETV Bharat / city

1 नवंबर से शुरू होगा मतदाता सूची पुनरीक्षण काम, CEO के रवि कुमार ने की बैठक - ranchi news

झारखंड में एक नवंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण (Revision of Voter List) का काम शुरू होगा. इसको लेकर गुरुवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई.

Revision of Voter List
मतदाता सूची पुनरीक्षण
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 9:47 AM IST

रांची: झारखंड में अगले साल 15 जनवरी को नए वोटर लिस्ट (Voter List) के प्रकाशन के लिए राज्य चुनाव आयोग तैयारी में जुटा है. इसी को लेकर गुरुवार (9 सितंबर) को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए इस बैठक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 की तैयारियों के विषय मेंं मंथन किया गया.

ये भी पढ़ें- अब राज्य सरकार मेयर को कर सकती है पदमुक्त, बैठक बुलाने और एजेंडा तय करने का अधिकार भी खत्म

मतदाता सूची का पुनरीक्षण (Revision of Voter List)

राज्य में मतदाता सूची में पुनरीक्षण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने या हटाने या शुद्धिकरण को लेकर जमा आवेदन पत्रों के निस्तारण, बीएलओ के कार्य का पर्यवेक्षण, जनसांख्यिकीय समान प्रविष्टियों (Demographically Similar Entries) का निराकरण, लोकसभा, विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान कम मतदान वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित किये जाने पर चर्चा हुई.

मतदान केंद्रों में बनेगा नया सेक्शन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में मतदान केंद्रों में नया सेक्शन बनाने, सतत अद्यतनीकरण कार्यक्रम (Continuous Updating Program) 2021 के दौरान शून्य दावा, आपत्ति प्रपत्र (Objection Form) प्राप्त होने वाले मतदान केंद्र के संबंध में कार्रवाई, मतदाता सूची में मौजूद ब्लैक एंड व्हाइट और शून्य गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ का प्रतिष्ठापन (Installation) कार्य, फार्म 7 का निस्तारण, लिंग अनुपात (Gender Ratio) प्राप्त दावा और आपत्ति का अस्वीकार किया जाना और प्रोपर बूथ टैगिंग जैसे प्री रिवीजन एक्टिविटी से संबंधित विषयों पर दिशा निर्देश दिए गए.

1 नवंबर से शुरू होगा पुनरीक्षण
मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम 1 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान वोटर लिस्ट से संबंधित आवेदन किये जा सकते हैं. इसके तहत वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, हटाने या पता बदलने और शुद्धिकरण के लिए आवेदन निर्धारित फार्म को भरकर जमा किया जा सकता है. अगले वर्ष (2022) में चुनाव आयोग नये वोटर लिस्ट को प्रकाशित करेगा.

बैठक में शामिल हुए कई अधिकारी

समीक्षा बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव हीरालाल मंडल, अंडर सेक्रेट्री सह स्वीप नोडल पदाधिकारी डीडी दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजेश रंजन वर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती गीता चौबे, एसएन जमील इंचार्ज कंप्यूटर फंक्शन, प्रभारी सहायक कुमार विशाल, उमा शंकर सिंह डीबीए, उदय शंकर राय सहायक प्रोग्रामर और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

रांची: झारखंड में अगले साल 15 जनवरी को नए वोटर लिस्ट (Voter List) के प्रकाशन के लिए राज्य चुनाव आयोग तैयारी में जुटा है. इसी को लेकर गुरुवार (9 सितंबर) को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए इस बैठक में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 की तैयारियों के विषय मेंं मंथन किया गया.

ये भी पढ़ें- अब राज्य सरकार मेयर को कर सकती है पदमुक्त, बैठक बुलाने और एजेंडा तय करने का अधिकार भी खत्म

मतदाता सूची का पुनरीक्षण (Revision of Voter List)

राज्य में मतदाता सूची में पुनरीक्षण को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने या हटाने या शुद्धिकरण को लेकर जमा आवेदन पत्रों के निस्तारण, बीएलओ के कार्य का पर्यवेक्षण, जनसांख्यिकीय समान प्रविष्टियों (Demographically Similar Entries) का निराकरण, लोकसभा, विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान कम मतदान वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित किये जाने पर चर्चा हुई.

मतदान केंद्रों में बनेगा नया सेक्शन

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में मतदान केंद्रों में नया सेक्शन बनाने, सतत अद्यतनीकरण कार्यक्रम (Continuous Updating Program) 2021 के दौरान शून्य दावा, आपत्ति प्रपत्र (Objection Form) प्राप्त होने वाले मतदान केंद्र के संबंध में कार्रवाई, मतदाता सूची में मौजूद ब्लैक एंड व्हाइट और शून्य गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ का प्रतिष्ठापन (Installation) कार्य, फार्म 7 का निस्तारण, लिंग अनुपात (Gender Ratio) प्राप्त दावा और आपत्ति का अस्वीकार किया जाना और प्रोपर बूथ टैगिंग जैसे प्री रिवीजन एक्टिविटी से संबंधित विषयों पर दिशा निर्देश दिए गए.

1 नवंबर से शुरू होगा पुनरीक्षण
मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम 1 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगा. इस दौरान वोटर लिस्ट से संबंधित आवेदन किये जा सकते हैं. इसके तहत वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, हटाने या पता बदलने और शुद्धिकरण के लिए आवेदन निर्धारित फार्म को भरकर जमा किया जा सकता है. अगले वर्ष (2022) में चुनाव आयोग नये वोटर लिस्ट को प्रकाशित करेगा.

बैठक में शामिल हुए कई अधिकारी

समीक्षा बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव हीरालाल मंडल, अंडर सेक्रेट्री सह स्वीप नोडल पदाधिकारी डीडी दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी राजेश रंजन वर्मा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती गीता चौबे, एसएन जमील इंचार्ज कंप्यूटर फंक्शन, प्रभारी सहायक कुमार विशाल, उमा शंकर सिंह डीबीए, उदय शंकर राय सहायक प्रोग्रामर और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.