पलामू: कोरोना वायरस से निपटने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस दिन रात लगी हुई है. पुलिस अब लॉकडाउन पर निगरानी रखने के लिए तीसरी आंख का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में सबसे पहले इसकी शुरुआत की गई है. मेदिनीनगर में ड्रोन के माध्यम से लॉकडाउन की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. सीआरपीएफ 134 बटालियन ने लॉकडाउन पर निगरानी रखने के लिए पलामू पुलिस को ड्रोन उपलब्ध करवाया है. सीआरपीएफ के ड्रोन से मेदिनीनगर के रेडमा के इलाके में नजर रखी जा रही है.
ये भी पढे़ं: कोरोना इफेक्टः शेल्टर होम से बच्चे भेजे जाएंगे घर, सुधार गृह से समीक्षा कर होगी रिहाई
सीसीटीवी से भी प्रमुख इलाको में नजर
ड्रोन के साथ-साथ पलामू के विभिन्न इलाकों में पुलिस सीसीटीवी से भी निगरानी रख रही है. मेदिनीनगर के बेलवाटिकर, कचहरी, छह मुहान, बैरिया, रेडमा के अलावा छत्तरपुर, हुसैनाबाद, पांकी में सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि सुबह शाम ड्रोन के माध्यम से शहर और विभिन्न इलाकों में नजर रखी जा रही है. पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.