पलामू: पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे है, किसी जमाने मे भाजपा ये गाती थी कि महंगाई डायन खाए जात है, आज भाजपा को महंगाई महबूबा नजर आती है. यह बात बिहार के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने पलामू के छतरपुर में कही. छतरपुर में तेजस्वी आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया साथ ही साथ राजद को मजबूती के लिए भी लोगों से आह्वान किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि आज केंद्र की सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. केंद्र राज्य सरकार को पैसा ही नही दे रही है, बिहार में भी उनकी सरकार के साथ ऐसा ही होता था.
जिनको राजद ने सबकुछ दिया उन्होंने ने ही पार्टी को दिया धोखा
बिहार के प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव ने छतरपुर की जनता को करीब 23 मिनट तक संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पलामू प्रमंडल राजद का गढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को राजद ने सब कुछ दिया वही आज पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. राजद ने कितनो को मंत्री बनाया, विधायक बनाया और उनको मान सम्मान दिया, लेकिन कुछ लोग पार्टी के साथ दगाबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार को स्वस्थ होकर पटना लौट रहे हैं. वे जल्द ही आम लोगों के बीच मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: राजद-रामेश्वर विवादः आरजेडी की नसीहत- गठबंधन धर्म का पालन करे कांग्रेस
झारखंड में हर सप्ताह दो दिनों का देंगे वक्त
तेजस्वी यादव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि वह सप्ताह में 2 दिन झारखंड का में वक्त देंगे. उन्होंने कहा कि जितना वक्त बिहार में वो पार्टी की मजबूती के लिए देते है उतना ही वक्त वह झारखंड में भी पार्टी को मजबूत करने के लिए देंगे. पार्टी पलामू, चतरा, गोड्डा, साहिबगंज, देवघर, कोडरमा समेत कई जिलों में मजबूत कर रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अपनों को जोड़ा जाएगा, पार्टी झारखंड में खुद को मजबूत कर रही है.
राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में कोविड प्रोटोकॉल की उड़ी धज्जियां
छतरपुर में आयोजित राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन कोविड-19 के प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. जबकि मंच पर खुद झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता मौजूद थे. मंच पर मौजूद मंत्री समेत अन्य नेताओं ने मास्क नहीं लगाया था. राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची थी, यह कार्यक्रम के करीब 12 बजे शुरू हुई थी और शाम के चार बजे के करीब तक चली. हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद थी लेकिन कोई सोशल डिस्टेंस नजर नहीं आई, ना ही लोगों के चेहरे पर मास्क नजर आया. सम्मेलन को पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, झारखंड सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, राजद के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, पूर्व सांसद घूरन राम, विधायक संजय सिंह यादव, राधा कृष्ण किशोर समेत कई टॉप नेताओं ने संबोधित किया.