ETV Bharat / city

पलामू से लापता सूरज यादव खड़गपुर से हुआ बरामद, अपहरण के आरोप में चार लोग जा चुके हैं जेल - Jharkhand news

पलामू में अपहरण की आशंका के बाद 10 साल के सूरज यादव को चार थानों की पुलिस ढूंढ रही थी. आखिरकार पुलिस ने उसे बंगाल के खड़कपुर से बरामद कर लिया है. सूरज के आपहरण के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Suraj Yadav missing from Palamu
Suraj Yadav missing from Palamu
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 3:47 PM IST

पलामू: सदर थाना इलाके में रहने वाले सूरज यादव (Suraj Yadav resident of Sadar police station area Palamu) की खोज के लिए चार थानों की टीम को लगाया गया था. पलामू से लापता सूरज यादव (Suraj Yadav missing from Palamu) को बंगाल के खड़गपुर में बरामद किया गया है. सूरज यादव को 29 दिनों बाद बरामद किया गया है (Suraj Yadav recovered after 29 days). सूरज यादव के परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस चार लोगों के अपहरण के आरोप में जेल भी भेज चुकी है. 10 वर्षीय सूरज यादव पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी का रहने वाला है. 10 जुलाई को वह लापता हो गया था. लापता होने के बाद परिजनों ने गांव के ही सोनू और सत्यनारायण यादव पर अपहरण का आरोप लगाया था. फिलहाल सूरज यादव खड़कपुर में सीडब्ल्यूसी के पास है.

ये भी पढ़ें: पलामू में 10 दिनों से लापता है नाबालिग, गांव के दो शख्स पर अगवाह करने का आरोप


मामला बढ़ने के बाद सूरज के परिजनों ने चार घंटे तक नेशनल हाईवे को जाम भी किया था. दरअसल सूरज एक बकरी चोरी की घटना का प्रत्यक्षदर्शी था और बकरी बेचे जाने के बाद उसे भी 500 रुपये हिस्से में मिले थे. सूरज के पास 500 रुपए देखने के बाद परिजन नाराज हुए थे और उसकी पिटाई की थी, बकरी चोरी करने वालों को परिजनों ने सूरत से अलग रहने की बात बोली थी. उसके बाद से सूरज लापता हो गया था, परिजनों ने बकरी चोरी करने वालों पर ही अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया था. धीरे-धीरे मामला बढ़ने के बाद पलामू पुलिस ने सूरज की खोज में चार थानों को लगाया, लेकिन सूरज का कुछ पता नहीं चल पा रहा था.


जानकारी के अनुसार बंगाल के खड़कपुर रेलवे स्टेशन पर 04 अगस्त चाइल्डलाइन सीडब्ल्यूसी की टीम ने सूरज यादव को लावारिस हालत में बरामद किया था. शुरुआत में सूरज ने चाइल्डलाइन और सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों को गलत जानकारी देते हुए खुद को महाराष्ट्र का रहने वाला बताया था. महाराष्ट्र में सूरज का पता सत्यापित नहीं होने के बाद खड़कपुर चाइल्डलाइन और सीडब्ल्यूसी की टीम ने सूरज से दोबारा उसका पता पूछा, जिसके बाद सूरज ने अपना वास्तविक पता बताया. पलामू सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन को खड़कपुर की टीम ने ईमेल किया है, जिसके बाद सूरज यादव की बरामदगी की पुष्टि हुई है.

पलामू: सदर थाना इलाके में रहने वाले सूरज यादव (Suraj Yadav resident of Sadar police station area Palamu) की खोज के लिए चार थानों की टीम को लगाया गया था. पलामू से लापता सूरज यादव (Suraj Yadav missing from Palamu) को बंगाल के खड़गपुर में बरामद किया गया है. सूरज यादव को 29 दिनों बाद बरामद किया गया है (Suraj Yadav recovered after 29 days). सूरज यादव के परिजनों के आवेदन के आधार पर पुलिस चार लोगों के अपहरण के आरोप में जेल भी भेज चुकी है. 10 वर्षीय सूरज यादव पलामू के सदर थाना क्षेत्र के चियांकी का रहने वाला है. 10 जुलाई को वह लापता हो गया था. लापता होने के बाद परिजनों ने गांव के ही सोनू और सत्यनारायण यादव पर अपहरण का आरोप लगाया था. फिलहाल सूरज यादव खड़कपुर में सीडब्ल्यूसी के पास है.

ये भी पढ़ें: पलामू में 10 दिनों से लापता है नाबालिग, गांव के दो शख्स पर अगवाह करने का आरोप


मामला बढ़ने के बाद सूरज के परिजनों ने चार घंटे तक नेशनल हाईवे को जाम भी किया था. दरअसल सूरज एक बकरी चोरी की घटना का प्रत्यक्षदर्शी था और बकरी बेचे जाने के बाद उसे भी 500 रुपये हिस्से में मिले थे. सूरज के पास 500 रुपए देखने के बाद परिजन नाराज हुए थे और उसकी पिटाई की थी, बकरी चोरी करने वालों को परिजनों ने सूरत से अलग रहने की बात बोली थी. उसके बाद से सूरज लापता हो गया था, परिजनों ने बकरी चोरी करने वालों पर ही अपहरण का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया था. धीरे-धीरे मामला बढ़ने के बाद पलामू पुलिस ने सूरज की खोज में चार थानों को लगाया, लेकिन सूरज का कुछ पता नहीं चल पा रहा था.


जानकारी के अनुसार बंगाल के खड़कपुर रेलवे स्टेशन पर 04 अगस्त चाइल्डलाइन सीडब्ल्यूसी की टीम ने सूरज यादव को लावारिस हालत में बरामद किया था. शुरुआत में सूरज ने चाइल्डलाइन और सीडब्ल्यूसी के अधिकारियों को गलत जानकारी देते हुए खुद को महाराष्ट्र का रहने वाला बताया था. महाराष्ट्र में सूरज का पता सत्यापित नहीं होने के बाद खड़कपुर चाइल्डलाइन और सीडब्ल्यूसी की टीम ने सूरज से दोबारा उसका पता पूछा, जिसके बाद सूरज ने अपना वास्तविक पता बताया. पलामू सीडब्ल्यूसी और चाइल्डलाइन को खड़कपुर की टीम ने ईमेल किया है, जिसके बाद सूरज यादव की बरामदगी की पुष्टि हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.