पलामू: जिले के हैदरनगर थाना क्षेत्र के सलमान नामक युवक मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. उसके पैर में गंभीर चोट लगी थी. युवक को इलाज के लिए मेदिनीनगर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया है. सलमान के परिजनों ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखकर लोगों से ब्लड की गुहार लगाई. मैसेज को जिले के पुलिस कप्तान चंदन कुमार सिन्हा (SP Chandan Kumar Sinha) ने भी पढ़ा, जिसके बाद वो तुरंत खुद रक्तदान करने अस्पताल पहुंच गए और युवक की जान बचाई.
इसे भी पढे़ं: सामने आया खूंटी पुलिस का मानवीय चेहरा, मरीजों के इलाज में कर रही मदद
पलामू के हैदरनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सलमान मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके पैर में गंभीर चोट आई है. युवक को इलाज के लिए मेदिनीनगर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती किया गया है, जंहा गुरुवार को उसका सर्जरी किया जाना है. सर्जरी के लिए युवक को दो यूनिट ब्लड की जरूरत है. परिजनों ने ब्लड के लिए सोशल मीडिया पर गुहार लगाई. मैसेज पढ़ते ही एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने खुद पहल की और सलमान से मिलने अस्पताल पंहुच गए. एसपी ने क्लिनिक में उनका हाल चाल जाना और उसके बाद ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया. उनके साथ-साथ अन्य पुलिस जवानों ने भी ब्लड डोनेट किया.
पलामू में खून की कमी से किसी की मौत नहीं होगी: एसपी
सलमान के लिए ब्लड डोनेट करने के बाद एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने ईटीवी भारत को बताया कि पलामू में ब्लड की कमी से किसी की मौत नहीं होगी, किसी को भी ब्लड की जरूरत हो वो पुलिस से संपर्क कर सकते हैं. एसपी ने बताया कि वे जल्द ही अपने जवानों के साथ बैठक करेंगे और रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे. वहीं एसपी के इस तरह के कार्य की हर तरफ तारीफ हो रही है. पलामू पुलिस ने बेहतर कार्य कर यह संदेश दिया है कि लोगों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने के साथ-साथ पुलिस लोगों की जान बचाने के लिए भी तत्पर है.