पलामूः चैनपुर थाना क्षेत्र के मझिगांवा में बेटे ने पिता की गोली मारकर हत्या (Son shot dead father in Palamu) कर दी है. बताया जा रहा है कि बेटे ने जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. पुलिस ने बताया कि रामसागर महतो के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद बेटा सूर्यदेव महतो फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः पलामू में पति की हत्या कर कातिल पहुंचा वृद्धा के पास, बोला-तेरे पति को मार डाला
मिली जानकारी के अनुसार पिता रामसागर महतो और बेटे सूर्यदेव महतो के बीच जमीन विवाद था. इस मामले में गुरुवार को पलामू कोर्ट में सुवनाई होनी थी. लेकिन सुनवाई से पहले बेटे ने पिता के सीने में गोली मार दी. इससे रामसागर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सूर्यदेव महतो पिछले 40 सालों से अलग रह रहा था.
सूर्यदेव महतो और उसके भाई चैनपुर के कोसियारा में रह रहे थे. रामसागर महतो ने करीब चार साल पहले अपने एक रिश्तेदार के बच्चे को गोद ले लिया था. एक नतनी को अपने पास रखते थे. कुछ दिनों पहले रामसागर महतो ने करीब 72 डिसमिल जमीन अपने नतनी के नाम कर दिया था और कुछ जमीन गोद लिए हुए बच्चे के नाम कर दिया था. इस मामले को लेकर सूर्यदेव महतो अपने पिता रामसागर महतो के खिलाफ पलामू कोर्ट में मुकदमा दायर किया था. पिछले कुछ महीने पहले इसी जमीन विवाद की कोर्ट में सुनवाई हो रही थी. गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई थी. रामसागर महतो गोद लिए हुए बच्चे के साथ सोया हुआ था. इसी दौरान सूर्यदेव महतो ने उसे गोली मारी.
ग्रामीणों ने बताया कि रामसागर के तीन बेटे हैं. इसमें सबसे बड़ा बेटा सूर्यदेव महतो है. सूर्यदेव महतो अपने दो भाइयों के साथ ननिहाल में रहता था. जिस कारण रामसागर महतो ने बच्चे को गोद ले लिया था. सूर्यदेव महतो बच्चे का विरोध कर रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है.