ETV Bharat / city

सांप ने काटा तो सांप को लेकर पंहुच गया अस्पताल, इलाज के लिए भर्ती हुआ युवक - Snake bites young man in Palamu

पालमू में एक युवक को सांप ने काटा तो युवक ने सांप को लेकर ही अस्पताल पहुंच गया. सांप को देखकर अस्पतालकर्मी दहशत में आ गए. युवक ने बताया कि सांप मरा हुआ है. जिसके बाद युवक का इलाज किया गया.

Snake bites young man in Palamu
सांप काटने पर युवक ने सांप को मार डाला
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 12:28 PM IST

पलामूः एक युवक को सांप ने डंस तो युवक सांप को लेकर ही अस्पताल पहुंच गया, ताकि डॉक्टर सांप की प्रजाति देखकर उसका इलाज कर सके. हालांकि सांप को युवक मारकर पहुंचा था. सांप को देखने के बाद अस्पतालकर्मी डर गए, लेकिन जब देखा कि सांप मरा हुआ है तो युवक का इलाज शुरू हुआ. गढ़वा के रंका का रहने वाला राजन नाम का युवक अपने छत पर सोया हुआ था. इसी क्रम में उसे सांप ने डस लिया. सांप के डसने के बाद उसने उसे खोजा और मार डाला.

ये भी पढ़ें- सैनिक स्कूल तिलैया के लिए गौरव का दिन, पूर्ववर्ती छात्र रोहित कटारिया फ्रांस से राफेल लेकर लौटे भारत


वहीं, बाद में परिजनों के सहयोग से वह पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचा. जहां उसने डाक्टरों को सांप दिखाया उसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ. युवक की हालत खतरे से बाहर है. पलामू मेडिकल कॉलेज में एंटी स्नैक वैनम मौजूद है, हालांकि सांप अधिक जहरीले प्रजाति का नहीं था.

पलामूः एक युवक को सांप ने डंस तो युवक सांप को लेकर ही अस्पताल पहुंच गया, ताकि डॉक्टर सांप की प्रजाति देखकर उसका इलाज कर सके. हालांकि सांप को युवक मारकर पहुंचा था. सांप को देखने के बाद अस्पतालकर्मी डर गए, लेकिन जब देखा कि सांप मरा हुआ है तो युवक का इलाज शुरू हुआ. गढ़वा के रंका का रहने वाला राजन नाम का युवक अपने छत पर सोया हुआ था. इसी क्रम में उसे सांप ने डस लिया. सांप के डसने के बाद उसने उसे खोजा और मार डाला.

ये भी पढ़ें- सैनिक स्कूल तिलैया के लिए गौरव का दिन, पूर्ववर्ती छात्र रोहित कटारिया फ्रांस से राफेल लेकर लौटे भारत


वहीं, बाद में परिजनों के सहयोग से वह पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचा. जहां उसने डाक्टरों को सांप दिखाया उसके बाद उसका इलाज शुरू हुआ. युवक की हालत खतरे से बाहर है. पलामू मेडिकल कॉलेज में एंटी स्नैक वैनम मौजूद है, हालांकि सांप अधिक जहरीले प्रजाति का नहीं था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.