पलामूः दो माह पहले सुमित कुमार मेदिनीनगर स्थित केनरा बैंक के एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे थे. इस दौरान एटीएम में कार्ड लगाया तो फंस गया. इसकी सूचना सिक्योरिटी एजेंसी और बैंक मैनेजर को दी. लेकिन तत्काल कार्रवाई नहीं की गई. इससे अपराधियों ने सुमित के खाते से 90 हजार रुपये निकासी कर ली. सुमित ने इसकी शिकायत थाने में की. पलामू पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो एटीएम की सिक्योरिटी एजेंसी और बैंक की लापरवाही सामने आई. अब सिक्योरिटी एजेंसी ने सुमित का 90 हजार रुपये वापस कर दिया है.
यह भी पढ़ेंःपलामू में ATM की सुरक्षा भगवान भरोसे, 90 प्रतिशत ATM में नहीं रहते हैं गार्ड
दरअसल, सुमित कुमार सिंह एटीएम से पैसे की निकासी करने गए थे. अपराधियों ने एटीएम में छेड़छाड़ के साथ साथ एटीएम के कार्ड रीडर गायब कर दिए थे. सुमित ने जैसे ही रुपए की निकासी के लिए कार्ड एटीएम में लगाया तो कार्ड अंदर फंस गया. सुमित कुमार ने इसकी शिकायत बैंक मैनेजर से की तो कहा गया कि अगले दिन कार्ड निकाल कर दे दिया जाएगा. लेकिन इसी दौरान अपराधियों ने सुमित के खाते से 90 हजार रुपये गायब कर दिए. रुपये निकासी की सूचना के बाद भी बैंक ने गंभीरता से नहीं लिया.
टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा ने बताया कि पूरे मामले में बैंक के अधिकारी और एटीएम के सिक्योरिटी एजेंसी ने लापरवाही बरती थी. एटीएम के सिक्योरिटी एजेंसी रायटर कॉरपोरेशन ने ग्राहक सुमित को 90 हजार रुपये वापस कर दिया है.