पलामूः रविवार को झोलाछाप डॉक्टर ने एक महिला की जान ले ली है. यह घटना पांकी थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद झोला छाप डॉक्टर ने क्लिनिक बंद कर फरार हो गया है. वहीं, महिला के परिजनों ने शव को लेकर पांकी थाना पहुंच गए और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे.
यह भी पढ़ेंःदेवघर: डॉक्टर ने किचन में किया महिला का ऑपरेशन, मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
मिली जानकारी के अनुसार मनातू थाना क्षेत्र के सोहे मीटर की रहने वाली रजपतिया देवी को पेट में तकलीफ थी. इसको लेकर पांकी में झोलाछाप डॉक्टर से इलाज के लिए पहुंची तो उसने मरीज भर्ती करवाया. भर्ती होने के बाद झोलाछाप डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि रजपतिया देवी के बच्चेदानी में इन्फेक्शन है और ऑपरेशन करना होगा.
परिजनों के सहमति के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन किया. लेकिन ऑपरेशन के बाद धीरे-धीरे महिला की हालत खराब होते चली गई. महिला की स्थिति खराब होते देख झोलाछाप डॉक्टर और क्लीनिक स्टाफ धीरे-धीरे फरार हो गए. इसके बाद महिला की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने गलत ऑपरेशन किया, जिससे उनकी मौत हो गई है.