ETV Bharat / city

जेल से बाहर निकलने वाले नक्सलियों और अपराधियों पर पुलिस की निगरानी, शहर में क्राइम होगा कंट्रोल - झारखंड समाचार

पलामू में अपराध कंट्रोल करने के लिए पुलिस जेल से जमानत पर बाहर निकले नक्सली और किसी वारदात के आरोपियों की नगरानी कर रही है. जिला पुलिस का कहना है कि जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद अगर कोई किसी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Police surveillance on Naxalites and criminals
Police surveillance on Naxalites and criminals
author img

By

Published : Feb 19, 2022, 8:33 AM IST

पलामू: जिले में नक्सली, अपराधी और उनके जमानतदारों के खिलाफ निगरानी शुरू कर दी गई है. हाल ही में कई नक्सली और अपराधी जमानत पर बाहर निकले हैं. पुलिस को आशंका है कि जेल से बाहर निकलने के बाद ये फिर से किसी आपराधिक गतिवधि में शामिल हो सकते हैं. इसी कारण पलामू पुलिस अलर्ट मोड पर है और जमानत पर बाहर निकले अपराधियों की निगरानी बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: टॉप माओवादी कमांडर रबिंद्र गंझू को लेकर छकरबंधा, बूढ़ापहाड़ और सारंडा कॉरिडोर में अलर्ट

जमानत पर बाहर जेल से बाहर निकले अपराधियों की निगरानी पर पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधी जेल से निकलने के बाद अगर कोई गैरकानूनी गतिविधि में शामिल रहते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के पास एक मेकैनिज्म है जिसके माध्यम से ऐसे तत्वों पर खास निगरानी हो रही है. पुलिस को कई बात की भी जानकारी मिली है कि जेल से बाहर निकलने के बाद नक्सली या अपराधी अपने गिरोह को बदलकर कई घटनाओं को अंजाम देते हैं. पलामू सेंट्रल जेल में फिलहाल करीब 1100 कैदी और बंदी हैं. पिछले एक महीने में 25 से अधिक संदिग्ध आपराधिक तत्व जेल से बाहर निकले हैं. जबकि करीब छह नक्सली घटनाओं के आरोपी बाहर निकले हैं. जेल से बाहर निकलने वाले नक्सली और अपराधियों का पुलिस ने डाटा तैयार किया है. इसी डाटा के माध्यम से अपराधी और उनके समर्थकों पर निगरानी बढ़ाई गई है.

पलामू: जिले में नक्सली, अपराधी और उनके जमानतदारों के खिलाफ निगरानी शुरू कर दी गई है. हाल ही में कई नक्सली और अपराधी जमानत पर बाहर निकले हैं. पुलिस को आशंका है कि जेल से बाहर निकलने के बाद ये फिर से किसी आपराधिक गतिवधि में शामिल हो सकते हैं. इसी कारण पलामू पुलिस अलर्ट मोड पर है और जमानत पर बाहर निकले अपराधियों की निगरानी बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: टॉप माओवादी कमांडर रबिंद्र गंझू को लेकर छकरबंधा, बूढ़ापहाड़ और सारंडा कॉरिडोर में अलर्ट

जमानत पर बाहर जेल से बाहर निकले अपराधियों की निगरानी पर पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधी जेल से निकलने के बाद अगर कोई गैरकानूनी गतिविधि में शामिल रहते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के पास एक मेकैनिज्म है जिसके माध्यम से ऐसे तत्वों पर खास निगरानी हो रही है. पुलिस को कई बात की भी जानकारी मिली है कि जेल से बाहर निकलने के बाद नक्सली या अपराधी अपने गिरोह को बदलकर कई घटनाओं को अंजाम देते हैं. पलामू सेंट्रल जेल में फिलहाल करीब 1100 कैदी और बंदी हैं. पिछले एक महीने में 25 से अधिक संदिग्ध आपराधिक तत्व जेल से बाहर निकले हैं. जबकि करीब छह नक्सली घटनाओं के आरोपी बाहर निकले हैं. जेल से बाहर निकलने वाले नक्सली और अपराधियों का पुलिस ने डाटा तैयार किया है. इसी डाटा के माध्यम से अपराधी और उनके समर्थकों पर निगरानी बढ़ाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.