पलामू: जिले में नक्सली, अपराधी और उनके जमानतदारों के खिलाफ निगरानी शुरू कर दी गई है. हाल ही में कई नक्सली और अपराधी जमानत पर बाहर निकले हैं. पुलिस को आशंका है कि जेल से बाहर निकलने के बाद ये फिर से किसी आपराधिक गतिवधि में शामिल हो सकते हैं. इसी कारण पलामू पुलिस अलर्ट मोड पर है और जमानत पर बाहर निकले अपराधियों की निगरानी बढ़ाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: टॉप माओवादी कमांडर रबिंद्र गंझू को लेकर छकरबंधा, बूढ़ापहाड़ और सारंडा कॉरिडोर में अलर्ट
जमानत पर बाहर जेल से बाहर निकले अपराधियों की निगरानी पर पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि अपराधी जेल से निकलने के बाद अगर कोई गैरकानूनी गतिविधि में शामिल रहते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के पास एक मेकैनिज्म है जिसके माध्यम से ऐसे तत्वों पर खास निगरानी हो रही है. पुलिस को कई बात की भी जानकारी मिली है कि जेल से बाहर निकलने के बाद नक्सली या अपराधी अपने गिरोह को बदलकर कई घटनाओं को अंजाम देते हैं. पलामू सेंट्रल जेल में फिलहाल करीब 1100 कैदी और बंदी हैं. पिछले एक महीने में 25 से अधिक संदिग्ध आपराधिक तत्व जेल से बाहर निकले हैं. जबकि करीब छह नक्सली घटनाओं के आरोपी बाहर निकले हैं. जेल से बाहर निकलने वाले नक्सली और अपराधियों का पुलिस ने डाटा तैयार किया है. इसी डाटा के माध्यम से अपराधी और उनके समर्थकों पर निगरानी बढ़ाई गई है.