पलामू: पलामू के नावाबाजार थाना क्षेत्र के सोहदाग में एक जीजा ने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी ही साली की हत्या कर दी. जीजा झाड़-फूंक का काम करता है. हत्या के बाद शव को जंगल में दफना दिया गया था. दो दिनों के बाद पुलिस ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव को कब्र से बाहर निकाला और फोरेंसिक जांच के लिए रिम्स भेजा है.
पुलिस ने हत्या के आरोप में जीजा और उसके भाई को गिरफ्तार किया है. आशंका जताई जा रही है झाड़ फूंक में घटना को अंजाम दिया गया है. पलामू के प्रभारी एसपी सह एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. छत्तरपुर के गुदरी गांव की रहने वाली गुड्डी देवी अपने डेढ़ वर्ष की बच्ची के साथ अपने बहन के घर के लिए निकली थी.
नावाबाजार के सोहदाग में पंहुची, उसी रात उसकी रहस्मय मौत हो गई. उसके जीजा सूरजदेव और उसके भाई ने शव को गांव के खुटही जंगल मे दफना दिया. इसकी भनक पुलिस को लग गई, बाद में मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को निकाला गया. गुड्डी की हत्या के आरोप में पुलिस ने सूरजदेव और उसके भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों ने पूछताछ कर रही है, उसके बाद हत्या के कारणों का खुलासा होगा.