ETV Bharat / city

पलामूः लॉकडाउन के बावजूद बाजारों में चहलकदमी, जिले में लागू हुई निषेधाज्ञा - लॉकडाउन के बावजूद सड़कों पर घुम रहे लोग

पालमू में लॉकडाउन के बावजूद नागरिक सड़कों पर घूमते नजर आए जिसके बाद जिला प्रशासन ने पूरे जिले में निषेधाज्ञा लगा दी है. इसके साथ ही एसडीएम, एसडीपीओ समेत कई अधिकारी लोगों को घूमघूम कर निषेधाज्ञा की जानकारी दे रहे हैं.

People not taking serious despite lock down
पलामू में लागू हुआ निषेधाज्ञा
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 1:26 PM IST

Updated : Mar 23, 2020, 1:34 PM IST

पलामूः कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जिले में एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. प्रदेश में पहले से ही लॉकडाउन लागू है. इसी क्रम में यहां भी लॉकडाउन के बावजूद लोगों की भीड़ देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में निषेधाज्ञा लगा दी है. लॉकडाउन 31 मार्च तक है. इसके बावजूद पलामू में सोमवार की सुबह लोगों का जनजीवन सामान्य रहा. लोग सड़कों पर बेखौफ उतरे. कुछ लोग जरूरी काम से बाहर आए, तो अधिकतर लोग नजारे को देखने के लिए रोड पर उतरे थे.

देखें पूरी खबर

रोड पर लोगों की भीड़ को देखते हुए पलामू जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है. मेदिनीनगर एसडीएम सुरजीत कुमार सिंह और एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता पूरे बाजार में घूमकर लोगों को निषेधाज्ञा लागू की जानकारी दी.

दोगुनी कीमत पर बिकने लगी सब्जियां

लॉकडाउन का असर पलामू के बाजार पर भी पड़ा है. सब्जी दोगुने से भी अधिक कीमत पर बिकनी शुरू हो गईं हैं. भिंडी जो बाजार में 40 रुपये किलो बिकती थी सोमवार को 100 रुपये किलो से भी अधिक की कीमत पर बिक रही है. बाजार के अधिकतर दुकान बंद हैं, लेकिन छोटी-मोटी चाय और अन्य दुकानें खुली थी.

ये भी पढे़ं- झारखंडः जनता के समक्ष पूरे दिन की जानकारी साझा करेंगे CM सोरेन, सोशल मीडिया पर दिया संदेश

बस स्टैंड रहा सुनसान

लॉकडाउन के बाद पलामू के बस स्टैंड और यात्री पड़ाव सुनसान रहे. बसों और यात्री वाहनों के न चलने से बाहर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पलामूः कोरोना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जिले में एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. प्रदेश में पहले से ही लॉकडाउन लागू है. इसी क्रम में यहां भी लॉकडाउन के बावजूद लोगों की भीड़ देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में निषेधाज्ञा लगा दी है. लॉकडाउन 31 मार्च तक है. इसके बावजूद पलामू में सोमवार की सुबह लोगों का जनजीवन सामान्य रहा. लोग सड़कों पर बेखौफ उतरे. कुछ लोग जरूरी काम से बाहर आए, तो अधिकतर लोग नजारे को देखने के लिए रोड पर उतरे थे.

देखें पूरी खबर

रोड पर लोगों की भीड़ को देखते हुए पलामू जिला प्रशासन ने निषेधाज्ञा लागू कर दी है. मेदिनीनगर एसडीएम सुरजीत कुमार सिंह और एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता पूरे बाजार में घूमकर लोगों को निषेधाज्ञा लागू की जानकारी दी.

दोगुनी कीमत पर बिकने लगी सब्जियां

लॉकडाउन का असर पलामू के बाजार पर भी पड़ा है. सब्जी दोगुने से भी अधिक कीमत पर बिकनी शुरू हो गईं हैं. भिंडी जो बाजार में 40 रुपये किलो बिकती थी सोमवार को 100 रुपये किलो से भी अधिक की कीमत पर बिक रही है. बाजार के अधिकतर दुकान बंद हैं, लेकिन छोटी-मोटी चाय और अन्य दुकानें खुली थी.

ये भी पढे़ं- झारखंडः जनता के समक्ष पूरे दिन की जानकारी साझा करेंगे CM सोरेन, सोशल मीडिया पर दिया संदेश

बस स्टैंड रहा सुनसान

लॉकडाउन के बाद पलामू के बस स्टैंड और यात्री पड़ाव सुनसान रहे. बसों और यात्री वाहनों के न चलने से बाहर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Mar 23, 2020, 1:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.