पलामूः पलामू के एक मजदूर की खाड़ी के देश कुवैत में मौत हो गई है. मौत के एक सप्ताह से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भी शव भारत नहीं आ पाया है. परिजन शव का इंतजार कर रहे है. उसका एक भाई अंडमान में फंसा हुआ है. बताया जा रहा कि मृतक विश्वनाथ कुवैत में एक कंपनी में फिटर का काम करता था. 15 मई को उसे हार्ट अटैक आया था. कंपनी ने उसे इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उसकी मौत हो गई. मौत के एक सप्ताह हो जाने के बावजूद उसका शव भारत नहीं आ पाया है.
परिजनों ने बताया कि कंपनी ने एक दो दिनों में शव भारत भेजने का आश्वासन दिया है. शव कोलकाता आएगा. परिजनों ने कहा कि अम्फान चक्रवात के कारण शव नहीं आ पाया है. वे लगातार कंपनी के संपर्क में हैं. 25 मई से ही उन्हें हर एक दो दिन में शव भेज दिए जाने का आश्वासन दिया जा रहा है. एक भाई बसंत पाल अंडमान में फंसा हुआ है. वह भी भाई के मौत के बाद घर भेजे जाने के लिए लगातार गुहार लगा रहा है.
ये भी पढ़ें- कोडरमा में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 350
विश्वनाथ राम का वीजा अगले महीने खत्म होने वाला था. उसके बाद वह घर आ जाता. वह 10 वर्षों से भी अधिक समय से कुवैत में काम कर रहा था. डेढ़ वर्ष पहले वह घर आया था और डेढ़ महीने रुका था.