पलामू: पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति ने पत्र लिखकर जानकारी दी कि मेदिनीनगर के बैरिया के इलाके में एक किशोर हथियार की तस्करी कर रहा है. नाबालिग हथियार की फोटो सोशल साइट पर भी अपलोड करता है. यह पत्र पलामू पुलिस के टॉप अधिकारियों को लिखा गया था. पत्र मिलने के बाद पलामू पुलिस हरकत में आई और संबंधित युवक के खिलाफ छापेमारी शुरू की छापेमारी के दौरान में पुलिस को किशोर के पास से हथियार बरामद किया. लेकिन जब उसकी जांच की गई तो पता चला कि वह खिलौना है.
जानकारी के अनुसार पलामू एसपी को अज्ञात व्यक्ति ने पत्र लिखा था जिसमें एक नाबालिग के बारे में जानकारी थी. इस पत्र में यह बताया गया था कि किशोर का संबंध अपराधिक तत्वों से है और वह हथियार की तस्करी में शामिल है. पत्र में ये भी आरोप लगाया गया था कि हथियार की तस्वीर वह अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपलोड करता है. पूरे मामले में टीओपी 3 के प्रभारी अभिमन्यु कुमार सिंह ने जांच शुरू की. जांच के दौरान किशोर का लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने दूसरे पकड़ा और पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पता चला कि उसके पास खिलौना हथियार है इसकी तस्वीर उसने सोशल मीडिया साइट पर अपलोड किया था.
किशोर ने पुलिस को बताया कि एक महीने पहले उसने ऑन लाइन नकली बंदूक मंगवाया था. किशोर के पिता बैरिया चौक पर पंचर बनाने का काम करते हैं जबकि नाबालिग खुद भी पिता की मदद करने के लिए पंचर बनाने का काम करता है.