पलामू: चार जून को पलामू के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के अम्बाबार मे एक माइक्रो फाइनेंस के फील्ड मैनेजर प्रकाश प्रभाकर से 90 हजार रुपए की लूट हुई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के अनुसार लूट की एफआईआर दर्ज करवाने वाला प्रकाश प्रभाकर ही लुटेरा है. पुलिस के अनुसार प्रकाश ने खुद ही साजिश रची और अपने दोस्त की मदद से खुद को ही लुटवा लिया. अब पुलिस ने साजिश रचने वाले और लूट में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी का फील्ड ऑफिसर है और उसके दो दोस्त है.
ये भी पढ़ें: फाइनेंस कर्मी से लूटकांड का खुलासा, हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
मामले में प्रकाश ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पिपराटांड़ थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी. पूरे मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए लूट के पहले एक आरोपी आलोक कुमार को गिरफ्तार किया. आलोक कुमार की गिरफ्तारी की बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की और पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया. पिपराटांड़ थाना प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रकाश ने ही अपने दोस्त आलोक कुमार और फाइनेंस कंपनी को-ऑडिटर विक्की सिन्हा के साथ लूट की साजिश रची थी. घटना के दिन प्रकाश कलेक्शन के पैसे लेकर पाकीजा रहा था, इसी क्रम में उसके दोस्त आलोक कुमार ने साजिश के तहत उसे लूट लिया था.
प्रकाश और आलोक के बीच तय हुआ था कि लूट के बाद बाइक को एक जगह छोड़ देना है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस पूरी साजिश की जानकारी फाइनेंस कंपनी को-ऑडिटर विक्की सिन्हा को थी. विक्की सिन्हा हजारीबाग के दारू थाना क्षेत्र के झुमरा का रहने वाला है. जबकि प्रकाश और आलोक पाटन थाना क्षेत्र के जयनगर का रहने वाला है.