पलामू: जिले में नीलगाय और हाथियों के आतंक से सभी परेशान हैं. लगातार हो रहे फसलों के नुकसान के कारण इस मामले की गूंज अब लोकसभा में सुनाई पड़ी है. सांसद बीडी राम ने शून्यकाल के दौरान इस मामले को प्रमुखता से उठाया और कहा कि पलामू में नीलगाय और हाथियों के कारण फसलों की बर्बादी हो रही है. जिससे किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- नीलगायों की समस्या पर प्रमंडलीय आयुक्त का अजीबो गरीब बयान, कहा- किसान उस चीज की खेती करें जो नीलगायों को पंसद नहीं
पलामू में नीलगाय का आतकं: सांसद बीडी राम ने कहा कि हाल के दिनों में मेरे संसदीय क्षेत्र के दोनों जिलों में नीलगायों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि किसानों ने फसल लगाना ही छोड़ दिया है. फसल नहीं लगाने के कारण खेत तो बर्बाद हो ही रहे हैं, फसलों का दाम भी काफी बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि जिले के लोग हाथियों के आंतक से भी परेशान हैं.
किसानों के लिए क्षतिपूर्ति की मांग: संसद में बोलते हुए सांसद बीडीराम ने कहा कि हाथियों के द्वारा अब तक कई लोगों की जान ली जा चुकी है लेकिन पूरे मामले में स्थाई समाधान के लिए प्रयास नहीं किए गए हैं. वन विभाग द्वारा कभी-कभी नीलगाय और हाथी को भगाने का प्रयास किया जाता है जो काफी नहीं है. उन्होंने केंद्र सरकार से इस समस्या को दूर करने के उपायों को लागू करने की मांग की. बीडी राम ने नष्ट हुई फसलों और बर्बाद हुए मकानों की संख्या का आकलन क्षतिपूर्ति दिलाने की भी मांग की.