ETV Bharat / city

रांची हिंसा के बाद पलामू प्रशासन अलर्ट, हैदरनगर के मस्जिदों पर प्रतिनियुक्त किये गये दंडाधिकारी

रांची की घटना के बाद पलामू प्रशासन अलर्ट है. हुसैनाबाद एसडीओ के निर्देश पर हैदरनगर के 11 मस्जिदों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि किसी तरह की अनहोनी नहीं हो सके.

Palamu administration alert
रांची की घटना के बाद पलामू प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : Jun 12, 2022, 7:34 PM IST

पलामू: रांची में हुए हिंसक घटना के बाद पलामू जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट है. इस घटना को देखते हुए हुसैनाबाद एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने हैदरनगर प्रखंड के अधिकतर मस्जिदों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिए हैं. इस निर्देश के आलोक में हैदरनगर बीडीओ और सीओ ने 11 मस्जिदों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की है.

यह भी पढ़ेंःरांची हिंसा: दिल्ली से आए मौलाना की पीसी प्रशासन ने रोकी, स्थानीय मुस्लिम ने कहा- बाहर से आकर लोग कर रहे अमन चैन खराब

सीओ राजीव नीरज ने बताया कि हैदरनगर प्रखंड के 11 मस्जिदों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. इसमें हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के भाई बिगहा जामा मस्जिद पर सीआई सुनील कुमार केसरी, रोजगार सेवक अजीत कुमार गुप्ता को हैदरनगर बाजार, सीआई निक्सन कुमार और रोजगार सेवक ओमप्रकाश गुप्ता को करीमनडीह, कुड़वा खुर्द, सिंघना मस्जिद, जेई मो. रजा अंसारी और रोजगार सेवक धनंजय कुमार को भिखा बिगहा, रोजगार सेवक मुकेश, पाल को कबरा खुर्द. जेई सत्येंद्र कुमार और रोजगार सेवक उपेंद्र कुमार को बरडंडा व बरवाडीह, रोजगार सेवक मणिशंकर मिश्रा को बभंडी, जेई धीरेंद्र कुमार यादव व रोजगार सेवक विनय कुमार को केवाल जामा मस्जिद, रोजगार सेवक मो. इरशाद आलम को प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रणधीर कुमार प्रकाश को सूचना संग्रह के लिये नियंत्रण कक्ष का प्रभार दिया गया है. हैदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बाजार क्षेत्र और संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है. सद्भाव बिगड़ने की कोशिश करने वाली को बख्शा नहीं जाएगा.

पलामू: रांची में हुए हिंसक घटना के बाद पलामू जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन अलर्ट है. इस घटना को देखते हुए हुसैनाबाद एसडीओ कमलेश्वर नारायण ने हैदरनगर प्रखंड के अधिकतर मस्जिदों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिए हैं. इस निर्देश के आलोक में हैदरनगर बीडीओ और सीओ ने 11 मस्जिदों पर मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की है.

यह भी पढ़ेंःरांची हिंसा: दिल्ली से आए मौलाना की पीसी प्रशासन ने रोकी, स्थानीय मुस्लिम ने कहा- बाहर से आकर लोग कर रहे अमन चैन खराब

सीओ राजीव नीरज ने बताया कि हैदरनगर प्रखंड के 11 मस्जिदों पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. इसमें हैदरनगर पश्चिमी पंचायत के भाई बिगहा जामा मस्जिद पर सीआई सुनील कुमार केसरी, रोजगार सेवक अजीत कुमार गुप्ता को हैदरनगर बाजार, सीआई निक्सन कुमार और रोजगार सेवक ओमप्रकाश गुप्ता को करीमनडीह, कुड़वा खुर्द, सिंघना मस्जिद, जेई मो. रजा अंसारी और रोजगार सेवक धनंजय कुमार को भिखा बिगहा, रोजगार सेवक मुकेश, पाल को कबरा खुर्द. जेई सत्येंद्र कुमार और रोजगार सेवक उपेंद्र कुमार को बरडंडा व बरवाडीह, रोजगार सेवक मणिशंकर मिश्रा को बभंडी, जेई धीरेंद्र कुमार यादव व रोजगार सेवक विनय कुमार को केवाल जामा मस्जिद, रोजगार सेवक मो. इरशाद आलम को प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रणधीर कुमार प्रकाश को सूचना संग्रह के लिये नियंत्रण कक्ष का प्रभार दिया गया है. हैदरनगर थाना प्रभारी अजीत कुमार मुंडा ने बाजार क्षेत्र और संवेदनशील इलाकों में गश्ती बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है. सद्भाव बिगड़ने की कोशिश करने वाली को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.