ETV Bharat / city

अफीम तस्कर सुमित उर्फ नन्हकू गिरफ्तार, पंजाब, हरियाणा में दर्ज हैं कई मामले

झारखंड के बड़े अफीम तस्कर (Opium Smuggler) सुमित उर्फ नन्हकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कुख्यात तस्कर की गिरफ्तारी मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बैरिया के इलाके में हुई है.

Opium Smuggler arrested
अफीम तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 2:25 PM IST

पलामू: झारखंड के बड़े अफीम तस्कर (Opium Smuggler) सुमित उर्फ नन्हकू गिरफ्तार हो गया है. जिसकी तलाश झारखंड पुलिस के साथ पंजाब और हरियाणा की पुलिस भी कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात तस्कर मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बैरिया के इलाके में रह रहा है. इसके बाद पिपराटांड़ और टीओपी 3 की पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ं- बीजेपी नेता सुमित श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या, बीजेपी की चेतावनी- जल्द करें कार्रवाई वरना आंदोलन

पंजाब हरियाणा में कई मामले दर्ज
गिरफ्तार अफीम तस्कर नन्हकू पर झारखंड के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब के इलाके में भी कई मामले दर्ज है. 2020 के शुरुआत महीने में पंजाब पुलिस ने अफीम तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया था. उस दौरान यह बात सामने आई थी कि तस्कर ट्रकों की स्टेपनी में छिपा कर अफीम की तस्करी की जा रही है. पूरा नेटवर्क झारखंड से जुड़ा था और मास्टरमाइंड नन्हकू को बताया गया था। पुलिस ने उस दौरान 70 किलो के अफीम के खेप को जब्त किया था. इस कार्रवाई के बाद से ही नन्हकू फरार चल रहा था.

झाड़फूंक करता था नन्हकू
जानकारी के अनुसार नन्हकू क्षेत्र में झाड़ फूंक का काम करता था. इसी दौरान उसने अफीम की तस्करी का काम काम शुरू किया था आज वह झारखण्ड के बड़े अफीम तस्करों में से एक है. नन्हकू पर पिपराटांड़, चतरा के प्रतापपुर समेत कई इलाकों में एफआईआर दर्ज है.

पलामू: झारखंड के बड़े अफीम तस्कर (Opium Smuggler) सुमित उर्फ नन्हकू गिरफ्तार हो गया है. जिसकी तलाश झारखंड पुलिस के साथ पंजाब और हरियाणा की पुलिस भी कर रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात तस्कर मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बैरिया के इलाके में रह रहा है. इसके बाद पिपराटांड़ और टीओपी 3 की पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढे़ं- बीजेपी नेता सुमित श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या, बीजेपी की चेतावनी- जल्द करें कार्रवाई वरना आंदोलन

पंजाब हरियाणा में कई मामले दर्ज
गिरफ्तार अफीम तस्कर नन्हकू पर झारखंड के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब के इलाके में भी कई मामले दर्ज है. 2020 के शुरुआत महीने में पंजाब पुलिस ने अफीम तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया था. उस दौरान यह बात सामने आई थी कि तस्कर ट्रकों की स्टेपनी में छिपा कर अफीम की तस्करी की जा रही है. पूरा नेटवर्क झारखंड से जुड़ा था और मास्टरमाइंड नन्हकू को बताया गया था। पुलिस ने उस दौरान 70 किलो के अफीम के खेप को जब्त किया था. इस कार्रवाई के बाद से ही नन्हकू फरार चल रहा था.

झाड़फूंक करता था नन्हकू
जानकारी के अनुसार नन्हकू क्षेत्र में झाड़ फूंक का काम करता था. इसी दौरान उसने अफीम की तस्करी का काम काम शुरू किया था आज वह झारखण्ड के बड़े अफीम तस्करों में से एक है. नन्हकू पर पिपराटांड़, चतरा के प्रतापपुर समेत कई इलाकों में एफआईआर दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.