पलामू: जिले के हरिहरगंज थाना में बिहार का एक युवक अपनी जान बचाने के लिए डॉक्टर के पास पंहुचा था, लेकिन डॉक्टर फर्जी निकला और युवक की उसने जान ले ली. फर्जी डॉक्टर ने युवक को जैसे ही इंजेक्शन दिया कि उसकी मौत हो गई. घटना के बाद फर्जी डॉक्टर फरार हो गया है. पुलिस और चिकित्सा पदाधिकारी ने फर्जी डॉक्टर के क्लिनिक को सील कर दिया है. पुलिस फर्जी डॉक्टर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढे़ं: मौत से जंग लड़ रही है 22 महीने की सृष्टि, 16 करोड़ के इंजेक्शन से बच सकती है जान, सिर्फ 2 महीने का वक्त
बुखार से पीड़ित था युवक
बिहार के औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र का रहने वाला सुरेश भूइयां पिछले पांच दिनों से बुखार से पीड़ित था. रविवार की देर शाम सुरेश के परिजन उसे इलाज के लिए पलामू के हरिहरगंज स्थित एक निजी क्लिनिक में पहुंचे. निजी क्लीनिक में डॉक्टर ने जैसे ही सुरेश भूइयां को इंजेक्शन लगाया, वैसे ही उसकी हालत बिगड़ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बूरा हाल है.
खुद को एमबीबीएस बताता था फर्जी डॉक्टर
डॉक्टर खुद को एमबीबीएस बताता था और क्लिनिक चलाता था. पुलिस ने जांच के दौरान पाया है कि क्लिनिक फर्जी तरीके से चल रहा था. घटना के बाद मौके पर जांच के लिए चिकित्सा पदाधिकारी भी पंहुच गए हैं.