ETV Bharat / city

बूढ़ा पहाड़ दस्ता छोड़कर नक्सली मृत्युंजय भूंइयां अपने साथी के साथ फरार, 10 लाख का था इनामी - पलामू की खबर

पलामू में माओवादियों का टॉप जोनल कमांडर मृत्युंजय भूईयां अपने साथी के साथ फरार हो गया है. 10 लाख के इनामी नक्सली के फरार होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं.

Naxalite Mrityunjay Bhuiyan
नक्सली मृत्युंजय भूइंयां
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 1:44 PM IST

पलामू: झारखंड में नक्सलियों को लगातार झटका लग रहा है. यूनीफाइड कमांड के टॉप कमांडर मिथिलेश मेहता के बाद बूढ़ा पहाड़ के इलाके से माओवादियो का टॉप जोनल कमांडर मृत्युंजय भूईयां अपने साथी के साथ फरार हो गया है. 10 लाख के इनामी मृत्युंजय भुईयां के फरार होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा ऐजेंसियां हाई अलर्ट पर है. इसके बाद मंगलवार (15 मार्च) शाम से ही पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- 10 लाख का इनामी नक्सली भीखन गंझू रांची से गिरफ्तार, NIA ने घोषित किया था मोस्टवांटेड

टॉप जोनल कमांडर मृत्युंजय भूईयां फरार
जानकारी के अनुसार मृत्युंजय भुइयां दो दिनों पहले अपना दस्ता छोड़ कर भागा है. कुछ दिनों पहले टॉप कमांडर मिथिलेश मेहता भी बूढ़ापहाड़ से फरार हो गया था जो बाद में बिहार के गया से गिरफ्तार हुआ था. एक टॉप पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत्युंजय भूइयां के फरार होने की सूचना है लेकिन वह बुढ़ापहाड़ से निकलकर किधर गया है किसी के पास कोई जानकारी नहीं है.
दर्जनों नक्सली हमले का है आरोपी
गढ़वा का रहने वाला मृत्युंजय भूइयां दर्जनों नक्सली हमले का आरोपी है और उस पर पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला के इलाके में कई केस दर्ज है. कहा जाता है कि वो बूढ़ापहाड़ के चप्पे चप्पे से वाकिफ है. 2012-13 में गढ़वा के भंडरिया थाना प्रभारी समेत 13 जवानों के जिंदा जलाने की घटना में मृत्युंजय भुईयां शामिल था. इसके अलावे 2018-19 में बूढ़ापहाड़ के इलाके में हुए नक्सली हमले में भी शामिल था जिसमें 6 जवान शहीद हुए थे.
बूढ़ापहाड़ पर माओवादियो के बीच बेचैनी बढ़ी
लोहरदगा लातेहार सीमा पर माओवादी दस्ते के सफाया, बूढ़ा पहाड़ के बहेराटोली में पिकेट की स्थापना और मिथिलेश मेहता की गिरफ्तारी के बाद माओवादी खौफ में हैं. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार माओवादियो के टॉप कमांडर बूढ़ापहाड़ से भागने वाले है.

पलामू: झारखंड में नक्सलियों को लगातार झटका लग रहा है. यूनीफाइड कमांड के टॉप कमांडर मिथिलेश मेहता के बाद बूढ़ा पहाड़ के इलाके से माओवादियो का टॉप जोनल कमांडर मृत्युंजय भूईयां अपने साथी के साथ फरार हो गया है. 10 लाख के इनामी मृत्युंजय भुईयां के फरार होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा ऐजेंसियां हाई अलर्ट पर है. इसके बाद मंगलवार (15 मार्च) शाम से ही पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- 10 लाख का इनामी नक्सली भीखन गंझू रांची से गिरफ्तार, NIA ने घोषित किया था मोस्टवांटेड

टॉप जोनल कमांडर मृत्युंजय भूईयां फरार
जानकारी के अनुसार मृत्युंजय भुइयां दो दिनों पहले अपना दस्ता छोड़ कर भागा है. कुछ दिनों पहले टॉप कमांडर मिथिलेश मेहता भी बूढ़ापहाड़ से फरार हो गया था जो बाद में बिहार के गया से गिरफ्तार हुआ था. एक टॉप पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत्युंजय भूइयां के फरार होने की सूचना है लेकिन वह बुढ़ापहाड़ से निकलकर किधर गया है किसी के पास कोई जानकारी नहीं है.
दर्जनों नक्सली हमले का है आरोपी
गढ़वा का रहने वाला मृत्युंजय भूइयां दर्जनों नक्सली हमले का आरोपी है और उस पर पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला के इलाके में कई केस दर्ज है. कहा जाता है कि वो बूढ़ापहाड़ के चप्पे चप्पे से वाकिफ है. 2012-13 में गढ़वा के भंडरिया थाना प्रभारी समेत 13 जवानों के जिंदा जलाने की घटना में मृत्युंजय भुईयां शामिल था. इसके अलावे 2018-19 में बूढ़ापहाड़ के इलाके में हुए नक्सली हमले में भी शामिल था जिसमें 6 जवान शहीद हुए थे.
बूढ़ापहाड़ पर माओवादियो के बीच बेचैनी बढ़ी
लोहरदगा लातेहार सीमा पर माओवादी दस्ते के सफाया, बूढ़ा पहाड़ के बहेराटोली में पिकेट की स्थापना और मिथिलेश मेहता की गिरफ्तारी के बाद माओवादी खौफ में हैं. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार माओवादियो के टॉप कमांडर बूढ़ापहाड़ से भागने वाले है.

Last Updated : Mar 16, 2022, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.