पलामू: जेजेएमपी नक्सली संगठन के सबजोनल कमांडर भवानी भुइयां ने सरेंडर कर दिया है. पलामू पुलिस के सामने हथियार डालने वाला कुख्यात जेजेएमपी सब जोनल कमांडर भवानी भुइयां रामगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है. सरेंडर करने के बाब भवानी ने कई खुलासे किए हैं.
भवानी भुइयां का कहना है कि गांव में लगे नक्सली पोस्टर देखने के बाद वह नक्सली बन गया था. बचपन में ही उसके माता पिता गुजर गए थे. 2016 में गांव के पेड़ पर नक्सली संगठन TSPC ने भर्ती के लिए पोस्टर चिपकाया था. उसी पोस्टर को देखने के बाद भवानी ने TSPC कमांडरों से संपर्क किया और दस्ते में शामिल हो गया. 2017 में वह JJMP में शामिल हो गया. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली भवानी भुइयां ने ये जानकारी ईटीवी भारत को दी है. उसने बताया कि वह बेहद गरीब है और इसी कारण वह नक्सली संगठन में शामिल हुआ था.
ये भी पढ़ें: JJMP के टॉप कमांडर भवानी ने किया सरेंडर, आत्मसमर्पण नीति के तहत मिले एक लाख
JJMP के पास बचे है 40 सदस्य, पप्पू लोहरा करोड़ों का है मालिक
भवानी भुइयां ने बताया है कि झारखंड जनमुक्ति परिषद के पास 40 की संख्या में कैडर बचे हैं. सुप्रीमो पप्पू लोहरा के पास करोड़ो की संपत्ति है. पलामू और गढ़वा में JJMP का सिर्फ एक सदस्य बचा है. लातेहार के इलाके के JJMP सक्रिय है. उसने बताया कि JJMP का सुप्रीमो पप्पू लोहरा छोटे सदस्य से बात नहीं करता है. आज संगठन के पास सात AK 56, आधा दर्जन AK 47 है. दस्ते में शामिल सभी सदस्यों के पास हथियार है. भवानी ने बताया कि कई इलाके में आज TSPC का दबदबा कायम है. 2017 में वह टीएसपीसी से छुट्टी लेकर घर आया था, इसी दौरान वह टीएसपीसी से JJMP में शामिल हो गया. 2020 में जेल से बाहर निकलने के बाद उसे JJMP का एरिया कमांडर बना दिया गया था. उसके दस्ते में अनिल भुइयां, संजय लोहरा, विजय भुइयां, उदय पासवान, माला उरांव, विशाल चौधरी और अमरेश सिंह शामिल थे.
कुख्यात सुशील उरांव देता है JJMP के कैडर को हथियार चलाने की ट्रेनिंग
भवानी भूइयां ने बताया कि JJMP संगठन में कुख्यात सुशील उराव सभी कैडर को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देता है. ऐसी बात नहीं है कि पप्पू लोहरा कैडर को संभाल नहीं पाता है. वह अपने दस्ते के सभी सदस्यों को संभाल कर रखता है. आज JJMP काफी मजबूत है. सुशील उरांव ही संगठन के लिए हथियार और गोली उपलब्ध करवाता है. उसने बताया कि वह सरकार की नीतियों से वह प्रभावित हुआ और उसने सरेंडर कर दिया.