पलामूः नीलाम्बर पीताम्बरपूर थाना (Nilambar Pitambarpur Police Station) क्षेत्र में अवैध उगाही का विरोध करने पर अपराधियों ने मुखिया पति पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में मुखिया पति गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में तुम्बागाड़ा के नवजीवन अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सतबरवा प्रखंड (Satbarwa Block) के घुटवा पंचायत की मुखिया अनीता देवी (Mukhiya of Ghutwa Panchayat Anita Devi) के पति गुलटन सिंह पर हमला हुआ है. अपराधियों ने गुलटन सिंह के गर्दन पर चाकू से हमला किया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ेंः पलामूः पुलिस ने चार अपराधियों को किया गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद
मुखिया अनीता देवी ने पुलिस को बताया है कि एकता गांव के धर्मेंद्र सिंह उर्फ जोखन सिंह और उसके दो भाई मिलकर पति पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि आवास योजना में पैसे की उगाही करने का विरोध किया, तो हत्या करने की नीयत से हमला किया है. नीलाम्बर पीताम्बरपूर के थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच करने के साथ साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि गुलटन सिंह घुटवा गांव से अपने साइकिल से एकता गांव की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान सुनसान रास्ते पर बाइक सवार आरोपियों ने हमला कर दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि अपराधियों ने गुलटन सिंह पर चाकू से हमला किया तो किसी तरह जान बचाकर बगल के गांव में भाग गए. ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और मुखिया पति के बयान दर्ज किया.