पलामू: पलामू जिला प्रशासन की पहल पर आठ महीने के बाद एक लड़की अपने परिजनों को मिल पाई है. छह महीनों तक वह लड़की अस्पताल में रही, बाद में वह प्रशासनिक निगरानी में उज्ज्वला केंद्र में रही. लड़की उतर प्रदेश के ऐटा के नंदगांव की रहने वाली थी. लॉकडाउन के दौरान मार्च के अंतिम सप्ताह में वह पलामू पंहुच गई थी. मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण अधिकारियों को वह कुछ बता नहीं पाती थी. बीमार और मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण उसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में रखा गया था. इलाज के बाद ठीक होने के बाद उसे उज्ज्वला केंद्र में रखा गया था.
ये भी पढ़ें- बोकारो: मतगणना कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, दी गई पोस्टल बैलेट की जानकारी
परिजनों को सौंपी गई छोटी, परिजन थे बेहद खुश
आठ महीने बाद परिजनों से मिलने के बाद छोटी बेहद खुश थी. छोटी को प्रशिक्षु आईएएस दिलीप कुमार सिंह शेखावत, एनडीसी शैलेश कुमार, डीएसडब्ल्यूओ आफताब आलम ने परिजनों को सौंपा. आईएएस दिलीप कुमार सिंह शेखावत ने ईटीवी भारत को बताया कि पलामू जिला प्रशासन ने बेहतरीन पहल की है. वहीं परिजनों ने कहा कि छोटी के पिता नही है, जिस कारण मां का रो-रोकर बुरा हाल था.