पलामू: पटना से भइल का गलतिया हो..बोलअ बोलअ हो दीनानाथ.. इस गीत के बोल सुनते ही पटना बाढ़ के दृश्य और वहां के हालात सामने आ जाते हैं. छठ के मौके पर पटना बाढ़ को लेकर मशहूर बॉलीवुड सिंगर मेघा श्रीराम ने एक गीत तैयार किया है. मेघा श्रीराम डाल्टन पलामू के डालटनगंज (मेदिनीनगर) की रहने वाली हैं. करीब 4.46 मिनट के इस वीडियो में पटना में आये बाढ़ के दर्द को बताया गया है.
गीत में पूछा गया है कि इस बार छठ में कैसे अर्घ्य दिलाएगा. पटना से क्या गलती हुई है कि ऐसे हालत लोगों को झेलने पड़े. इस गीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस गीत को सुनते ही रोंगटे खड़े हो जाती है.
आस्था का महापर्व छठ बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में मनाया जाता है. सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां काफी जोरों पर हैं. जो लोग नौकरी या व्यवसाय के सिलसिले में घर से दूर रहते हैं, वो अब छठ में घर जाने की तैयारी में जुटे हैं. दिवाली के बाद से ही छठ पर्व के गीत बजने लगते हैं.