ETV Bharat / city

माओवादी दिसंबर 2021 तक मनाएंगे पीएलजीए का स्थापना वर्ष, सुरक्षा एजेंसियों के हाथ लगा वीडियो - naxalite news

माओवादियों ने 2 दिसंबर 2002 को पीएलजीए यानी पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी का गठन किया था. इसकी 20वीं वर्षगांठ पर माओवादियों ने पूरे एक साल पीएलजीए वर्ष मनाने की घोषणा की है. माओवादियों का एक वीडियो सुरक्षाबलों के हाथ लगा है, जिससे इसका खुलासा हुआ है.

PLGA foundation year
PLGA foundation year
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 1:19 PM IST

Updated : Dec 8, 2020, 1:31 PM IST

पलामूः माओवादियों ने साल 2021 को पीएलजीए वर्ष का नाम दिया है. आमतौर पर पीएलजीए के स्थापना दिवस पर माओवादी पीएलजीए सप्ताह मनाते हैं. इन सात दिनों के दौरान वे मारे गए माओवादियों को याद करते हैं. इसके साथ ही लोगों के बीच अपनी पैठ और दहशत बढ़ाने का काम करते हैं. इस साल माओवादी पूरे एक साल स्थापना दिवस मनाएंगे. यानी इस दौरान उनकी गतिविधियां बढ़ेंगी और ये सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती होगी.

पीएलजीए की 20वीं वर्षगांठ पर वीडियो
पीएलजीए के माओवादी 1 दिसंबर 2020 से 1 दिसंबर 2021 तक माओवादी स्थापना वर्ष मना रहे हैं. इसका खुलासा एक वीडियो से हुआ है. माओवादियों का ये वीडियो सुरक्षा एजेंसियों को मिला है. करीब 9 मिनट के इस वीडियो को माओवादियों की सेंट्रल कमिटी और सेंट्रल मिलिट्री कमीशन ने तैयार किया है. इस वीडियो में पीएलजीए सप्ताह की जगह पीएलजीए वर्ष मनाने की घोषणा की गई है. वीडियो में माओवादियों को स्थापना दिवस मनाते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में माओवादी और हथियार भी नजर आ रहे हैं.

PLGA foundation year
पीएलजीए का पोस्टर

पीएलजीए क्या है
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) के मिलिट्री विंग का नाम पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी है. पीपुल्स वार ग्रुप ने इसका गठन 2 दिसंबर 2002 को किया था. तब माओवादियों के तीन सेंट्रल कमिटी सदस्य श्याम, मुरली और महेश मारे गए थे.

21 सितबंर 2004 को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी), पीपुल्स वार ग्रुप और माओइस्ट कम्युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया का विलय हो गया था. तीनों के विलय से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) का गठन हुआ और इनकी एकीकृत मिलिट्री विंग पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी हो गई. साल 2004 में ही पलामू के बिश्रामपुर के इलाके में पीएलजीए की पहली बैठक हुई थी.

पीएलजीए का मुख्य काम हथियारबंद माओवादी तैयार करना, आपराधिक माओवादी घटनाओं को अंजाम देना और नए इलाकों में अपनी पैठ जमाना है. माओवादियों ने स्थापना वर्ष में अपने कैडरों की संख्या को भी बढ़ाने का जिक्र किया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में नक्सलियों के स्प्लिंटर ग्रुप का आतंक, नकेल कसने में पुलिस के छूटे पसीने


खोई ताकत को हासिल करने की कवायद

माओवादियों के बिहार- झारखंड- उत्तरी छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमिटी में पूरा बिहार और झारखंड है. साल 2008-09 तक इसमें कैडरों की संख्या 2500 से 3000 के बीच थी. वहीं छत्तीसगढ़ में सक्रिय दंडकारण्य स्पेशल जोन कमिटी में कैडरों की संख्या 4500 से 5000 के करीब थी.

सुरक्षा एजेंसियों की माने तो बिहार- झारखंड- उत्तरी छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमिटी में 300 से भी कम पीएलजीए कैडर बच गए हैं. 2004 से 2015 के बीच पीएलजीए की कार्रवाई में बिहार और झारखंड में 2300 से अधिक लोगों की जान गई लेकिन 2015 के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों के अभियान में बड़ी संख्या में माओवादी मारे गए और गिरफ्तार हुए. इसी दौरान पीएलजीए से टूटकर पीएलएफआई, जेजेएमपी और टीपीसी जैसे छोटे नक्सली संगठन भी बने जिससे पीएलजीए कमजोर हुआ है.

जानकारों की माने तो अपनी धमक बढ़ाने के लिए माओवादियों ने पीएलजीए स्थापना वर्ष मनाने का फैसला लिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पीएलजीए कैडर बनाया जा सके. यदि उनकी मंशा कामयाब रही तो ये सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.

पलामूः माओवादियों ने साल 2021 को पीएलजीए वर्ष का नाम दिया है. आमतौर पर पीएलजीए के स्थापना दिवस पर माओवादी पीएलजीए सप्ताह मनाते हैं. इन सात दिनों के दौरान वे मारे गए माओवादियों को याद करते हैं. इसके साथ ही लोगों के बीच अपनी पैठ और दहशत बढ़ाने का काम करते हैं. इस साल माओवादी पूरे एक साल स्थापना दिवस मनाएंगे. यानी इस दौरान उनकी गतिविधियां बढ़ेंगी और ये सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती होगी.

पीएलजीए की 20वीं वर्षगांठ पर वीडियो
पीएलजीए के माओवादी 1 दिसंबर 2020 से 1 दिसंबर 2021 तक माओवादी स्थापना वर्ष मना रहे हैं. इसका खुलासा एक वीडियो से हुआ है. माओवादियों का ये वीडियो सुरक्षा एजेंसियों को मिला है. करीब 9 मिनट के इस वीडियो को माओवादियों की सेंट्रल कमिटी और सेंट्रल मिलिट्री कमीशन ने तैयार किया है. इस वीडियो में पीएलजीए सप्ताह की जगह पीएलजीए वर्ष मनाने की घोषणा की गई है. वीडियो में माओवादियों को स्थापना दिवस मनाते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो में माओवादी और हथियार भी नजर आ रहे हैं.

PLGA foundation year
पीएलजीए का पोस्टर

पीएलजीए क्या है
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) के मिलिट्री विंग का नाम पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी है. पीपुल्स वार ग्रुप ने इसका गठन 2 दिसंबर 2002 को किया था. तब माओवादियों के तीन सेंट्रल कमिटी सदस्य श्याम, मुरली और महेश मारे गए थे.

21 सितबंर 2004 को कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी-लेनिनवादी), पीपुल्स वार ग्रुप और माओइस्ट कम्युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया का विलय हो गया था. तीनों के विलय से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादी) का गठन हुआ और इनकी एकीकृत मिलिट्री विंग पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी हो गई. साल 2004 में ही पलामू के बिश्रामपुर के इलाके में पीएलजीए की पहली बैठक हुई थी.

पीएलजीए का मुख्य काम हथियारबंद माओवादी तैयार करना, आपराधिक माओवादी घटनाओं को अंजाम देना और नए इलाकों में अपनी पैठ जमाना है. माओवादियों ने स्थापना वर्ष में अपने कैडरों की संख्या को भी बढ़ाने का जिक्र किया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में नक्सलियों के स्प्लिंटर ग्रुप का आतंक, नकेल कसने में पुलिस के छूटे पसीने


खोई ताकत को हासिल करने की कवायद

माओवादियों के बिहार- झारखंड- उत्तरी छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमिटी में पूरा बिहार और झारखंड है. साल 2008-09 तक इसमें कैडरों की संख्या 2500 से 3000 के बीच थी. वहीं छत्तीसगढ़ में सक्रिय दंडकारण्य स्पेशल जोन कमिटी में कैडरों की संख्या 4500 से 5000 के करीब थी.

सुरक्षा एजेंसियों की माने तो बिहार- झारखंड- उत्तरी छत्तीसगढ़ स्पेशल एरिया कमिटी में 300 से भी कम पीएलजीए कैडर बच गए हैं. 2004 से 2015 के बीच पीएलजीए की कार्रवाई में बिहार और झारखंड में 2300 से अधिक लोगों की जान गई लेकिन 2015 के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों के अभियान में बड़ी संख्या में माओवादी मारे गए और गिरफ्तार हुए. इसी दौरान पीएलजीए से टूटकर पीएलएफआई, जेजेएमपी और टीपीसी जैसे छोटे नक्सली संगठन भी बने जिससे पीएलजीए कमजोर हुआ है.

जानकारों की माने तो अपनी धमक बढ़ाने के लिए माओवादियों ने पीएलजीए स्थापना वर्ष मनाने का फैसला लिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पीएलजीए कैडर बनाया जा सके. यदि उनकी मंशा कामयाब रही तो ये सुरक्षाबलों के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.