पलामू: बालिका गृह में रहने वाली 19 वर्षीय एक युवती पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार है. उसका इलाज MMCH में डॉक्टरों के निगरानी में हो रहा है. युवती की दो और बहन बालिका गृह में है. जबकि एक भाई बाल गृह में है. सभी 2018 से ही बाल गृह और बालिका गृह में रह रहे हैं. इन चारों मासूमों के माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं. चारों को अपना पैतृक घर भी पता नहीं है. युवती अपने भाई बहनों के चिंता में बीमार हो रही है. बाल गृह, बालिका गृह में रहने वाले दर्जनों ऐसे मासूम हैं. जिनके अपने नहीं मिल रहे हैं. बाल गृह में रहने वाले कई मासूमों को लावारिस हालत में बरामद किया गया था. कई तो बोल और सुन भी नहीं सकते हैं.
इसे भी पढे़ं: बालिका गृह में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, पॉक्सो एक्ट की है पीड़िता
पलामू बाल गृह में 14 बच्चे हैं. जबकि बालिका गृह में पांच बच्चियां हैं. इनमें से एक दर्जन बच्चों की पहचान नहीं हो पा रही है. जबकि पलामू जिला प्रशासन पहचान के लिए अब तक तीन तीन बार इश्तेहार जारी कर चुका है. 19 वर्षीय युवती और उसकी बहनों की पढ़ाई लिखाई भी बालिका गृह के माध्यम से हुआ है. युवती की मां का निधन 2013 में हुआ. था जबकि पिता का निधन 2018 में हुआ. पिता ने चारों भाई-बहन को कभी दादी या नानी के घर की जानकारी नहीं दी थी. युवती के पिता मजदूरी करते थे. पलामू जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि इस तरह के बच्चों के परिजनों के पहचान करना चुनौतीपूर्ण है. उनके परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन परिजन सामने नहीं आ रहे हैं.