पलामूः जिला के मेदिनीनगर स्थित पलामू के कचहरी में मंगलवार को महिला और पुरुष भिड़ गये. इस घटना में दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई है. करीब 20 मिनट चले इस विवाद में दोनों ने एक दूसरे की जमकर पिटाई कर दी है. वहीं इस घटना को लेकर स्थानीय लोग तमाशबीन बने रहे. हालांकि, विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने इस हंगामे को शांत कराया.
यह भी पढ़ेंः झारखंड: स्कूल में प्रिंसिपल और प्यून के बीच मारपीट
मिली जानकारी के अनुसार महिला पलामू कचहरी परिसर में ड्राइविंग लाइसेंस के कागजात बनवाने पहुंची थी. इस दौरान सुरेश तिवारी नामक व्यक्ति ने महिला के साथ गलत हरकत की. महिला ने विरोध किया तो दोनों के बीच नोकझोंक हुई. इसके बाद सुरेश भागने लगा और महिला उसका पीछा करने लगी. कोर्ट कैंपस से भाग रहे सुरेश को महिला ने पकड़ा और उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद सुरेश ने भी जवाब में महिला पर थप्पड़ बरसाते हुए उससे जमकर पिटाई की.
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि उस व्यक्ति ने महिला की पिटाई करने का प्रयास किया. लेकिन महिला ने इसका विरोध किया. महिला के हाथ में छाता था तो महिला ने छाता से उसकी मरम्मत कर दी. इधर किसी तरह से घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इन दोनों का विवाद खत्म कराया. लेकिन बाद में महिला दोबारा व्यक्ति का पीछा करते हुए गई और सुरेश की जमकर पिटाई कर दी. फिर सुरेश ने भी महिला की जमकर पिटाई की. लेकिन इस विवाद के शांत होने के बाद आरोपी सुरेश मौके से फरार हो गया.