पलामू: अपराध की दुनिया में लुंगी गैंग नाम की चर्चा आम होती जा रही है. झारखंड बिहार सीमावर्ती और पलामू के कई हिस्सों में वाहन चोरी में लुंगी गैंग सक्रिय है (Lungi gang stealing four wheelers). आम तौर पर यह गैंग लुंगी बनियान पहनकर इलाके घूमता है और चार पहिया वाहनों की रेकी करता है. रात होने पर यह गैंग रेकी की गए वाहनों की चोरी करता है.
ये भी पढ़ें: Video में देखिए, कैसे एक मिनट में गाड़ी लेकर फुर्र हुआ लुंगीमैन
पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले लुंगी गैंग ने बड़े आराम से एक बोलेरो को गायब कर दिया था. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी, जिसके बाद लुंगी गैंग का खुलासा हुआ. लुंगी गैंग की तलाश में पलामू पुलिस बिहार और यूपी के कई इलाके में छापेमारी कर रही है. पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि लुंगी गैंग के बारे में सभी थानों को हाई अलर्ट किया गया है. इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है. एसपी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को इस तरह की घटनाओं का खुवासा करने को कहा गया है. चंदन कुमार सिन्हा ने आम लोगों से वाहन में जीपीएस सिस्टम लगाने और सुनसान इलाके में गाड़ी पार्क करने पर सावधान रहने की अपील की है.
पलामू में चार पहिया वाहनों को गायब करने वाले लुंगी गिरोह के तार बिहार के गया और औरंगाबाद से भी जुड़े हैं. चोरी किए गए वाहनों के लोकेशन बिहार और यूपी के इलाके में मिला है. जिसके बाद पलामू पुलिस की टीम गिरोह की तलाश में बिहार के कई इलाकों में छापेमारी कर चुकी है. पलामू पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि बिहार के शराब माफिया झारखंड के इलाके में चार पहिया वाहनों को निशाना बना रहे हैं. चोरी की गई चार पहिया वाहनों से शराब की तस्करी की जाती है. शराब की खेप पकड़े जाने के बाद वास्तविक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाती है. लुंगी गैंग ने अब तक पलामू के नावाजयपुर, मनातू, छतरपुर, हरिहरगंज, मोहम्मदगंज, पिपरा, हैदरनगर, हुसैनाबाद के इलाकों में वाहनों को निशाना बनाया है.
पलामू में चोरी की कई ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसमें पुलिस ने जीपीएस के माध्यम से बिहार के इलाके से वाहनों को रिकवर किया है. मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र से दो महीने पहले एक स्कॉर्पियो चोरी हुई थी, यह स्कॉर्पियो बिहार के अरवल के इलाके से कुछ ही घंटों में पुलिस ने बरामद कर लिया था. चार पहिया वाहन चोर गिरोह से जुड़े पिछले छह महीने में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार भी किया है.