पलामू: पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय में मेदिनीनगर के कोयल नदी के तटीय इलाके की तस्वीर बदलने वाली है. मेदिनीनगर नगर निगम ने इसके लिए करोड़ों की लागत से एक योजना तैयार की है. प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर तीन तरफ से नदियों से घिरा हुआ है. कोयल, अमानत जैसी नदियां मेदिनीनगर से जुड़ी हुईं हैं. मेदिनीनगर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोयल रिवर फ्रंट नाम की योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना के पहले चरण का काम शुरू हो चुका है. जिसके बाद स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है.
मेदिनीनगर में कोयल रिवर फ्रंट का विस्तार किया जाना है. मेदिनीनगर मुख्यालय के फिलहाल एक किलोमीटर एरिया को रिवर फ्रंट के रूप में विकसित किया जा रहा है. नगर निगम की आयुक्त समीरा एस ने बताया कि इलाके में कैफेटेरिया सहित अन्य कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. कोयल रिवर फ्रंट के माध्यम से नदी के तट के क्षेत्र में एक बाजार विकसित किया जाएगा. इसके साथ एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है.