पलामू: पुलिस ने अवैध रूप से विस्फोट करने के आरोपी मुखिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मुखिया के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के खोड़ी में करीब एक महीने पहले पत्थर तोड़ने के लिए अवैध रूप से विस्फोट (blast in Palamu) किया गया था. विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद पलामू पुलिस और खनन विभाग की एक टीम मौके पर गई थी.
ये भी पढ़ें- बूढ़ापहाड़ के थलिया और तिसीया इलाके में विस्फोट, सुरक्षाबलों ने की घेराबंदी
जांच के दौरान पाया गया था कि पत्थर को तोड़ने के लिए उच्च क्षमता वाले विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. पूरे मामले में पलामू पुलिस ने मौके से सैंपल लिया था और जांच के लिए भेजा जाता था. जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी कि पत्थर तोड़ने के लिए उच्च क्षमता वाले विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया है. जिसके बाद पलामू खनन विभाग और पुलिस ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज किया. विस्फोट के तार पलामू के छतरपुर के खोड़ी मुखिया पुरन यादव से जुड़ा था. जिसके बाद पूरन यादव के खिलाफ छतरपुर थाना में विस्फोटक अधिनियम समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.
पलामू में खोड़ी मुखिया पुरन यादव गिरफ्तार: (Chhatarpur Police Station) छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर खोड़ी मुखिया पूरन यादव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
कहां से मंगवाया जा रहा विस्फोटक, पुलिस ने शुरू की जांच: विस्फोटकों को लेकर पलामू पुलिस ने मुखिया से पूछताछ किया है. पलामू पुलिस यह पता लगा रही है कि विस्फोटक कहां से मंगवाए जा रहे हैं और लोगों तक विस्फोटक कैसे पहुंच रहा है. विस्फोट करने से पहले पुलिस को सूचना देनी होती है, लेकिन खोड़ी में विस्फोट की जानकारी किसी को नहीं थी. विस्फोट होने के बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी थी. Khodi Mukhiya Puran Yadav arrested in Palamu.