ETV Bharat / city

नक्सल संगठन जेजेएमपी का टॉप कमांडर रविंद्र पासवान गिरफ्तार, कई मामलों में था वांटेड

पलामू पुलिस ने जेजेएमपी नक्सली संगठन (JJMP Naxalite Organization) का सक्रिय सदस्य रविंद्र पासवान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ झारखंड के साथ साथ बिहार और यूपी में दर्जनों आपराधिक केस दर्ज है.

JJMP Naxalite arrested
पलामू पुलिस ने जेजेएमपी नक्सली संगठन का सक्रिय सदस्य रविंद्र पासवान को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 5:48 PM IST

पलामू: हुसैनाबाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामलों के आरोपी रविंद्र पासवान उर्फ डीजीएम को गुरुवार को हुसैनाबाद के पचंबा गांव के पास से गिरफ्तार किया है(JJMP top commander Ravindra Paswan arrested). गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ बिहार और झारखंड में कई मामले दर्ज हैं. पूछताछ में उसने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. हुसैनाबाद थाना प्रभारी जगरनाथ धान ने बताया कि नक्सली रविंद्र पासवान उर्फ डीजीएम जेजेएमएप नक्सली संगठन (JJMP Naxalite Organization) का सक्रिय सदस्य है.

यह भी पढ़ेंः TSPC का एरिया कमांडर गुड्डू यादव गिरफ्तार, कई घटनाओं में रहा है शामिल

पुलिस ने बताया कि रविंद्र पासवान हुसैनाबाद और हैदरनगर थाना क्षेत्र में जेजेएमपी का डर दिखाकर लेवी वसूलता था. दोनों थाना क्षेत्र में उसके नाम का दहशत था. गुरुवार को वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि रविंद्र पासवान अपने गांव हैदरनगर के बनाही से हुसैनाबाद की तरफ जाने वाला है. इसके बाद बिहार के टंडवा थाना क्षेत्र के काला पहाड़ में तैनात एसएसबी की 29 वीं बटालियन के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देश पर कंपनी कमांडर लोकेश कुमार और पलामू के हुसैनाबाद थाना के सब इंस्पेक्टर सोम प्रकाश के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. ऑपरेशन के दौरान संयुक्त रूप से छापेमारी की गई और पचंबा गांव के पास से उसे गिरफ्तार किया.

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ दर्जनों केस दर्ज है. इसमें हैदरनगर थाना कांड संख्या 34/15, थाना कांड संख्या 11/17, कांड संख्या 77/19, कांड संख्या 83 /19, हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 241/ 22 दर्ज है. उन्होंने कहा कि झारखंड के साथ साथ बिहार और यूपी के कई थानों में आधा दर्जन आपराधिक और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. हुसैनाबाद में लोगों को डरा धमका कर लेवी वसूलता था.

रविंद्र पासवान पर पलामू के हैदरनगर में पांच नक्सल घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है, जबकि उसके खिलाफ हुसैनाबाद और बिहार के टंडवा के इलाके में भी कई एफआईआर दर्ज किए गए हैं. रविंद्र पासवान के नेतृत्व में ही झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद सक्रिय था.


इसके नेतृत्व में ही नक्सल संगठन सीमावर्ती इलाकों में ईंट भट्ठा, खेती, घरों से लेवी वसूल करता था. जानकारी के अनुसार रविंद्र पासवान ने इलाके के बड़े खेतिहर से भी पैसे लेना शुरू किया था. औरंगाबाद के अंबा, कुटुंबा और टंडवा के इलाके में कई अपहरण और आपराधिक घटनाओं को भी इसने अंजाम दिया था.

पलामू: हुसैनाबाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामलों के आरोपी रविंद्र पासवान उर्फ डीजीएम को गुरुवार को हुसैनाबाद के पचंबा गांव के पास से गिरफ्तार किया है(JJMP top commander Ravindra Paswan arrested). गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ बिहार और झारखंड में कई मामले दर्ज हैं. पूछताछ में उसने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है. हुसैनाबाद थाना प्रभारी जगरनाथ धान ने बताया कि नक्सली रविंद्र पासवान उर्फ डीजीएम जेजेएमएप नक्सली संगठन (JJMP Naxalite Organization) का सक्रिय सदस्य है.

यह भी पढ़ेंः TSPC का एरिया कमांडर गुड्डू यादव गिरफ्तार, कई घटनाओं में रहा है शामिल

पुलिस ने बताया कि रविंद्र पासवान हुसैनाबाद और हैदरनगर थाना क्षेत्र में जेजेएमपी का डर दिखाकर लेवी वसूलता था. दोनों थाना क्षेत्र में उसके नाम का दहशत था. गुरुवार को वरीय पुलिस पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि रविंद्र पासवान अपने गांव हैदरनगर के बनाही से हुसैनाबाद की तरफ जाने वाला है. इसके बाद बिहार के टंडवा थाना क्षेत्र के काला पहाड़ में तैनात एसएसबी की 29 वीं बटालियन के कमांडेंट हरे कृष्ण गुप्ता के निर्देश पर कंपनी कमांडर लोकेश कुमार और पलामू के हुसैनाबाद थाना के सब इंस्पेक्टर सोम प्रकाश के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. ऑपरेशन के दौरान संयुक्त रूप से छापेमारी की गई और पचंबा गांव के पास से उसे गिरफ्तार किया.

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ दर्जनों केस दर्ज है. इसमें हैदरनगर थाना कांड संख्या 34/15, थाना कांड संख्या 11/17, कांड संख्या 77/19, कांड संख्या 83 /19, हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 241/ 22 दर्ज है. उन्होंने कहा कि झारखंड के साथ साथ बिहार और यूपी के कई थानों में आधा दर्जन आपराधिक और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं. हुसैनाबाद में लोगों को डरा धमका कर लेवी वसूलता था.

रविंद्र पासवान पर पलामू के हैदरनगर में पांच नक्सल घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है, जबकि उसके खिलाफ हुसैनाबाद और बिहार के टंडवा के इलाके में भी कई एफआईआर दर्ज किए गए हैं. रविंद्र पासवान के नेतृत्व में ही झारखंड-बिहार के सीमावर्ती इलाके में प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद सक्रिय था.


इसके नेतृत्व में ही नक्सल संगठन सीमावर्ती इलाकों में ईंट भट्ठा, खेती, घरों से लेवी वसूल करता था. जानकारी के अनुसार रविंद्र पासवान ने इलाके के बड़े खेतिहर से भी पैसे लेना शुरू किया था. औरंगाबाद के अंबा, कुटुंबा और टंडवा के इलाके में कई अपहरण और आपराधिक घटनाओं को भी इसने अंजाम दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.