पलामू: पलामू में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का डीसी के खिलाफ नाराजगी की खबर मीडिया में आने के बाद संघ बैकफुट पर आ गया. शनिवार को झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) की पलामू इकाई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर खबर का खंडन किया है.
ये भी पढ़ें- RPF जवानों को तोहफा, लंबे समय से कर थे मांग
पलामू झासा के अध्यक्ष सह डीडीसी बिंदु माधव सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि डीसी के विरोध की बात बेबुनियाद और आधारहीन है. झासा की पलामू जिला इकाई के सभी पदाधिकारी एकजुट है और डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि के नेतृत्व में विकास के लिए तत्पर हैं.