पलामू: रविवार अहले सुबह पुलिस के सायरन के साथ जनता कर्फ्यू शुरू हो गया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनता कर्फ्यू की अपील के बीच पलामू में पूरा असर दिख. प्रधानमंत्री के अपील का पलामू में साफ असर नजर आ रहा है.
पलामू में सड़कें पूरी तरह सुनसान हैं जबकि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बाजार पूरी तरह से बंद हैं. आम बंदी के दौरान रोड पर चाय या गुमटी खुली नजर आती है लेकिन जनता कर्फ्यू में एक भी दुकान खुली हुई नहीं. ईटीवी भारत सुबह 7:00 बजे पलामू के दिल माने जाने वाले छमुहान चौक पर जनता कर्फ्यू का जायजा लेने पहुंचा.
पढ़ें- डॉग्स के लिए है कोरोना का वैक्सीन, इंसानों के लिए इंतजार अब भी बाकी
डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन NH75 और 98 जनता कर्फ्यू के कारण पूरी तरह सुनसान रहा. पलामू पुलिस जनता कर्फ्यू को लेकर पहले ही तैयारी पूरी कर चुकी थी. सुबह 7 बजे पलामू में एक साथ सभी पुलिस के वाहन के सायरन बैंकों के सायरन बज उठे थे, ताकि आम लोगों को पता चल सके कि जनता कर्फ्यू की शुरुआत हो चुकी है.
100 करोड़ का कारोबार प्रभावित
जनता कर्फ्यू के कारण पलामू में 100 करोड़ से भी अधिक का कारोबार प्रभावित हुआ है. ग्रामीण इलाके पूरी तरह से बंद रहे. नक्सल हिट इलाकों में भी जनता कर्फ्यू का बड़े पैमाने पर असर दिखा. वहां भी आम लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील को माना.