पलामूः पंचायत चुनाव को लेकर इंटरस्टेट सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है. यह व्यवस्था सोमवार को झारखंड, बिहार, यूपी और छत्तीसगढ़ के वरीय अधिकारियों की बैठक में लिए गए निर्णय के बाद की गई है. प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डीआईजी राजकुमार लकड़ा के साथ साथ बिहार के गया, औरंगाबाद, रोहतास, यूपी के सोनभद्र और छत्तीसगढ़ के बलरामपुर, झारखंड के पलामू, गढ़वा और लातेहार के डीसी और एसपी मौजूद थे.
यह भी पढ़ेंःपलामू में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन बिके 150 से अधिक नामांकन पत्र
बैठक में सभी राज्यों के अधिकारियों ने इंटरस्टेट बॉर्डर पर निगरानी और सतर्कता बढ़ाने की बात कही. इसके साथ ही अधिकारियों ने एक दूसरे से नक्सलियों और अपराधियों की सूची शेयर की. बॉर्डर के समीप चेक पोस्ट स्थापित करने के साथ साथ आने-जाने वाले लोगों की सख्ती से निगरानी करने का निर्णय लिया गया. प्रमंडलीय आयुक्त ने पलामू, गढ़वा और लातेहार के अधिकारियों को निर्देश दिया कि इंटरस्टेट जिलों के साथ संपर्क में रहेंगे, ताकि असामाजिक तत्वों के साथ-साथ अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके. इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मतदान के दिन इंटरस्टेट बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा.