ETV Bharat / city

नई पहलः बंदूक छोड़ कलम उठा रही हैं पलामू की लड़कियां, कभी माओवादी संगठन के लिए करती थीं काम

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 6:03 AM IST

Updated : Jan 2, 2022, 10:35 AM IST

झारखंड में नक्सलवाद कमजोर पड़ रहा है. सरकार की आत्मसमर्पण नीति अपना असर दिखा रही है. दूसरी तरफ समाज की मुख्यधारा से लौटने की चाह में लोग नक्सली दस्ता को दरकिनार कर रहे हैं. इसी कड़ी में पलामू पुलिस की पहल से नक्सली बनी लड़कियां अब स्कूल जाएंगी और पढ़ाई करेंगी. उन दोनों ने माओवादी दस्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा में लौटने का इरादा कर लिया है.

initiative of palamu police naxal girls will come back to school for studies
झारखंड में नक्सलवाद

पलामूः दो लड़कियां स्कूल छोड़ भाग गयीं और नक्सली दस्ते में शामिल हो गयी थीं. पलामू पुलिस की पहल से दोनों लड़कियां नक्सलवाद का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा में लौट रही हैं. ये दोनों एक बार फिर स्कूल में पढ़ने के लिए जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली प्रकाश गोप ने किया सरेंडर, माओवादी नेता अनल दा का था बॉडीगार्ड

झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के पलामू पुलिस की पहल रंग ला रही है. ये पहल अब नक्सली बनी लड़कियों की जिंदगी में खुशियां बिखेर रही हैं. पलामू पुलिस बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के नारे को बुलंद कर रही है. पुलिस की सार्थक पहल से स्कूल छोड़ चुकीं दो महिला नक्सली पलामू पुलिस की पहल पर एक बार फिर से मुख्यधारा में लौटेंगी. 2018 में पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबल और माओवादियों के बीच लगातार दो बार मुठभेड़ हुई थी.

देखें पूरी खबर

इस मुठभेड़ में टॉप कमांडर्स के साथ साथ दो महिला नक्सली मारी गयी थीं जबकि एक जख्मी हुई थी और दो गिरफ्तार हुई थी. दोनों नक्सली नाबालिग थी और नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के पाल्हे तुरकुन की रहने वाली थीं. दोनों को पलामू पुलिस ने पहल करते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में नामांकन करवाया था. मगर दोनों होली की छुट्टी में अपने गांव गयी लेकिन वो दोनों दोबारा स्कूल नही लौटीं. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को पूरी जानकारी मिली है दोनों लड़कियों के पास पुलिस पहुंचकर बातचीत की है. उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों की पढ़ाई को लेकर पहल कर रही है. दोनों को एक बार फिर से स्कूल भेजा जाएगा.

नक्सली दस्ते में शामिल हो रहीं लड़कियां

पाल्हे और तुरकून गांव की आधा दर्जन लड़कियां माओवादियों के दस्ते में शामिल हो गयी थीं. पाल्हे की एक और तुरकुन गांव की पांच लड़कियां थीं. उस मुठभेड़ में मारी गयी एक महिला नक्सली रिंकी की मां बताती हैं कि उनकी बेटी लकड़ी चुनने जंगल गयी थी और अचानक नक्सली दस्ते में शामिल हो गयी. ग्रामीणों ने रिंकी की मां को बताया कि वह दस्ते के साथ गयी है. काफी दिनों वह लौटी तो उसने बताया था कि अब वह दस्ते में नहीं रहना चाहती थी, बहुत पैदल चलना पड़ता है. रिंकी ने अपने घर पर बताया कि वह मेला घूमने जा रही है और फिर वो दस्ते में शामिल हो गयी. बाद में यह खबर आई की वह मारी गयी है. रिंकी की मां नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी नक्सली बने. इसी तरह गांव की सभी लड़कियों की कहानी है, लकड़ी चुनने के दौरान वह दस्ते में शामिल हो गयी थीं.

कानून के जानकार इंदु भगत बताती हैं कि इस मामले में पहल करने की जरूरत है ताकि कोई भी मुख्यधारा से भटके नहीं. समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहीं दोनों लड़कियों को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी भी निगरानी करने की जरूरत ताकि वो भी मुख्यधारा से भटके नहीं.

इसे भी पढ़ें- अलविदा 2021: पलामू में अपराधियों और नक्सलियों का रहा बोलबाला, कार्रवाई में भी पीछे नहीं रही पुलिस

पुलिस के आग्रह के बाद भी बंद किया गया स्कूल

पाल्हे, तुरकुन और गोरहो पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 70 किलोमीटर दूर है. चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा ये गांव है. पाल्हे और तुरकुन जाने के लिए एक मात्र साधन पैदल है, गांव में साइकिल भी नहीं जा सकती है. इसलिए ग्रामीण पहाड़ के नीचे साइकिल छोड़ देते है, पहाड़ से उतरने में बाद ग्रामीण साइकिल का इस्तेमाल कर नजदीक के बाजार सरइडीह जाते हैं. गांव के स्कूल को सरकार ने दूसरी जगह मर्ज कर दिया है. जबकि पलामू पुलिस ने स्कूल को मर्ज नहीं करने का आग्रह किया था. दोनों गांव में पुलिस को छोड़ कोई भी सरकारी तंत्र नहीं पंहुचा है. गांव में बने सरकारी स्कूल के भवन जो 2017-18 से बंद है उस पर माओवादियों के क्रांतिकारी किसान कमिटी का फरमान अभी-भी लिखा दिखाई देता है.

पलामूः दो लड़कियां स्कूल छोड़ भाग गयीं और नक्सली दस्ते में शामिल हो गयी थीं. पलामू पुलिस की पहल से दोनों लड़कियां नक्सलवाद का रास्ता छोड़ समाज की मुख्यधारा में लौट रही हैं. ये दोनों एक बार फिर स्कूल में पढ़ने के लिए जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली प्रकाश गोप ने किया सरेंडर, माओवादी नेता अनल दा का था बॉडीगार्ड

झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति के पलामू पुलिस की पहल रंग ला रही है. ये पहल अब नक्सली बनी लड़कियों की जिंदगी में खुशियां बिखेर रही हैं. पलामू पुलिस बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ के नारे को बुलंद कर रही है. पुलिस की सार्थक पहल से स्कूल छोड़ चुकीं दो महिला नक्सली पलामू पुलिस की पहल पर एक बार फिर से मुख्यधारा में लौटेंगी. 2018 में पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबल और माओवादियों के बीच लगातार दो बार मुठभेड़ हुई थी.

देखें पूरी खबर

इस मुठभेड़ में टॉप कमांडर्स के साथ साथ दो महिला नक्सली मारी गयी थीं जबकि एक जख्मी हुई थी और दो गिरफ्तार हुई थी. दोनों नक्सली नाबालिग थी और नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के पाल्हे तुरकुन की रहने वाली थीं. दोनों को पलामू पुलिस ने पहल करते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में नामांकन करवाया था. मगर दोनों होली की छुट्टी में अपने गांव गयी लेकिन वो दोनों दोबारा स्कूल नही लौटीं. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस को पूरी जानकारी मिली है दोनों लड़कियों के पास पुलिस पहुंचकर बातचीत की है. उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों की पढ़ाई को लेकर पहल कर रही है. दोनों को एक बार फिर से स्कूल भेजा जाएगा.

नक्सली दस्ते में शामिल हो रहीं लड़कियां

पाल्हे और तुरकून गांव की आधा दर्जन लड़कियां माओवादियों के दस्ते में शामिल हो गयी थीं. पाल्हे की एक और तुरकुन गांव की पांच लड़कियां थीं. उस मुठभेड़ में मारी गयी एक महिला नक्सली रिंकी की मां बताती हैं कि उनकी बेटी लकड़ी चुनने जंगल गयी थी और अचानक नक्सली दस्ते में शामिल हो गयी. ग्रामीणों ने रिंकी की मां को बताया कि वह दस्ते के साथ गयी है. काफी दिनों वह लौटी तो उसने बताया था कि अब वह दस्ते में नहीं रहना चाहती थी, बहुत पैदल चलना पड़ता है. रिंकी ने अपने घर पर बताया कि वह मेला घूमने जा रही है और फिर वो दस्ते में शामिल हो गयी. बाद में यह खबर आई की वह मारी गयी है. रिंकी की मां नहीं चाहती थी कि उनकी बेटी नक्सली बने. इसी तरह गांव की सभी लड़कियों की कहानी है, लकड़ी चुनने के दौरान वह दस्ते में शामिल हो गयी थीं.

कानून के जानकार इंदु भगत बताती हैं कि इस मामले में पहल करने की जरूरत है ताकि कोई भी मुख्यधारा से भटके नहीं. समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहीं दोनों लड़कियों को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी भी निगरानी करने की जरूरत ताकि वो भी मुख्यधारा से भटके नहीं.

इसे भी पढ़ें- अलविदा 2021: पलामू में अपराधियों और नक्सलियों का रहा बोलबाला, कार्रवाई में भी पीछे नहीं रही पुलिस

पुलिस के आग्रह के बाद भी बंद किया गया स्कूल

पाल्हे, तुरकुन और गोरहो पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 70 किलोमीटर दूर है. चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा ये गांव है. पाल्हे और तुरकुन जाने के लिए एक मात्र साधन पैदल है, गांव में साइकिल भी नहीं जा सकती है. इसलिए ग्रामीण पहाड़ के नीचे साइकिल छोड़ देते है, पहाड़ से उतरने में बाद ग्रामीण साइकिल का इस्तेमाल कर नजदीक के बाजार सरइडीह जाते हैं. गांव के स्कूल को सरकार ने दूसरी जगह मर्ज कर दिया है. जबकि पलामू पुलिस ने स्कूल को मर्ज नहीं करने का आग्रह किया था. दोनों गांव में पुलिस को छोड़ कोई भी सरकारी तंत्र नहीं पंहुचा है. गांव में बने सरकारी स्कूल के भवन जो 2017-18 से बंद है उस पर माओवादियों के क्रांतिकारी किसान कमिटी का फरमान अभी-भी लिखा दिखाई देता है.

Last Updated : Jan 2, 2022, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.